trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02548440
Home >>Zee Salaam ख़बरें

"मुझे बाबरी विध्वंस पर गर्व....", उद्धव गुट के नेता के पोस्ट से MVA में फूट, सपा का बड़ा ऐलान

Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. चुनाव में MVA गठबंधन करारी शिकस्त तो मिली ही है अब एक और बड़ा झटका लगा है. सपा ने MVA का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है. इसकी बड़ी वजह शिवसेना (UBT) के एक नेता की बाबरी मस्जिद को लेकर की गई पोस्ट है. आइए जानते हैं  पूरी खबर.....  

Advertisement
"मुझे बाबरी विध्वंस पर गर्व....", उद्धव गुट के नेता के पोस्ट से MVA में फूट, सपा का बड़ा ऐलान
Md Amjad Shoab|Updated: Dec 07, 2024, 06:59 PM IST
Share

Maharashtra News: महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) को एक और बड़ा झटका लगा है. पहले विधानसभा चुनाव में चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा और अब उसके गठबंधन "महाविकास अघाड़ी" की सहयोगी पार्टी सपा ने उनका साथ छोड़ने का ऐलावन कर दिया है. सपा  का गठबंधन से बाहर होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह शिवसेना (UBT) के एक नेता की बाबरी मस्जिद को लेकर की गई पोस्ट है.

दरअसल, उद्धव ठाकरे के सबसे करीबी मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने अपने पोस्ट में बाबरी मस्जिद  को ढहाये जाने और संबंधित अखबार के विज्ञापन की तारीफ की थी. शिवसेना  नेता की इसी पोस्ट के कारण अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला किया है. 

महाराष्ट्र चुनाव में  समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की हैं. वहीं, गठबंधन तोड़ने की जानकारी देत हुए महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने कहा, "शिवसेना (UBT) की तरफ से बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया गया था. इतना ही नहीं उद्धव ठाकरे के सहयोगी ने मस्जिद को ढहाये जाने की तारीफ करते हुए X पर पोस्ट भी किया है." यही वजह है कि समाजवादी पार्टी ने एमवीए (MVA) छोड़ने का फैसला किया है.सपा नेता अबू आजमी ने आगे कहा कि इस तरह के अलफाज बोलने वालों में और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है.

इस पोस्ट से मचा बवाल  
बता दें कि, 6 दिसंबर को शिवसेना (UBT) के विधान पार्षद मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की  घटना को लेकर सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट किया था, नार्वेकर ने अपनी पोस्ट में बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी और इसके साथ शिवसेना के फाउंडर बाल ठाकरे का स्टेटमेंट भी लिखा हुआ था, जिसमें लिखा हुआ था, "मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया." इसी पोस्ट को लेकर MVA का साथ छोड़ने का ऐलान किया.

विधानसभा चुनाव में MVA को मिली करारी हार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन "महाविकास" अघाड़ी को करारी हार मिली है. MVA सिर्फ 46 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही थीं, जिनमें से दो सीटों पर सपा ने भी जीत हासिल की थी. चुनाव के नीतजे  आए हुए अभी कुछ ही दिन हए हैं और गठबंधन में दरारें पड़ने शुरू गईं. फिलहाल, सपा के MVA से बाहर होने की घोषणा पर  शिवसेना (UBT) की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

आजमी मुस्लिम बाहुल्य सीट से हैं MLA 
बताते चलें कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी की कमान संभल रहे आजमी के मानखुर्द शिवाजीनगर से विधायक हैं, यह सीट मुस्लिम बाहुल्य है. जबकि सपा ने भिवंडी सीट पर भी जीत हासिल है. यहां भी मुस्लम वोटर्स की अच्छी तादाद है. यहां पर मुस्लिम वोटर्स  से ही नतीजे तय करते हैं. 

Read More
{}{}