Maharashtra News: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में तनाव बढ़ गया था, इसबीच महीराष्ट्रा के पुणे शहर की एक छात्रा ने पैगम्बर मोहम्मद (स.) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस घटना के बाद मुस्लिम समुदाय में आक्रोश देखने को मिल रहा है. मुस्लिम समाज इस छात्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है. बाता दें कि इसी तरह बीजेपी नेता नुपूर शर्मा ने भी कुछ साल पहले पैगम्बर मुहम्मद (स.) के लिए अपमानित भाषा का इस्तमाल किया था, जिसके बाद मुल्क में काफी तनाव फ़ैल गया था.
दरअसल, पुने के सिम्बायोसिस कॉलेज में कानून की पढ़ाई करने वाली शर्मिष्ठा ने 14 मई को अपने एक्स अकाउंट पर खुलेआम पैगंबर मोहम्मद (स.) के खिलाफ टिप्पणी करते हुए एक वीडियो अप्लोड की, जिसमें वह पैगंबर मोहम्मद (स.) का अपमान कर रही है, और उनके लिए अपशब्दों का इस्तमाल कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायर होने के बाद लोग अब इस छात्रा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, इस युवती की टिप्पणी से कड़ोरों मुसलमानों के आस्था को ठेस पहुंचा है.
बता दें कि गुजिश्ता सोमवार 20 मई को मुल्जिम शर्मिष्ठा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, भारतीय न्याय समिति (बीएनएस) की धारा 196 (धार्मिक समुदायों के बीच नफरत या दुश्मनी को बढ़ावा देना), 299 (मजहबी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) और 353 (सार्वजनिक शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
AIMIM के इस नेता ने होम मिनिस्टर से कर दी ये मांग
इसी कड़ी में AIMIM के नेता वारिस पठान ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गृह मंत्री को टैग करते हुए एक पोस्ट लिखा, जिसमें आरोपी लड़की के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि यह लड़की जिसका नाम शर्मिष्ठा है, यह हमारे प्यारे पैगम्बर के बारे में बेहुदा अल्फाज का इस्तमाल कर रही है, जिसे कोई भी मुसलमान बर्दास्त नहीं करेगा.
देश में संप्रदायिक्ता फैलाना चाहती है ये लड़की- वारिस पठान
उन्होंने आगे लिखा कि जब पूरा मुल्क एक साथ साथ खड़ा है, उस वक्त इस तरह की भाषा का इस्तमाल करके देश में संप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे लिखा कि भारत के गृह मंत्री से गुजारिश है कि इस लड़की को तुरंत हिरास्त में लेकर सख्त कार्रवाई की जाए.