Pune Communal Tension: महाराष्ट्र के पुणे के दौंड तालुका के यवत इलाके में शुक्रवार को अचानक हिंदू-मुस्लिम तनाव फ़ैल गया. बताया जा रहा है कि एक मुस्लिम नौजवान द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट की वजह से ये तनाव फ़ैल गया है.
Hindu-Muslim Tension in Yavat, Daund Taluka pune Tension arose due to an objectionable post made by a Muslim youth on a WhatsApp group. Preliminary information that some youths in Yavat village vandalized a mosque, and stones were pelted at the house of the Muslim youth. Police… pic.twitter.com/x7wUyD8S1l
— NextMinute News (@nextminutenews7) August 1, 2025
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, यवत गाँव में दक्षिण पंथी समूहों से जुड़े कुछ युवकों ने एक पोस्ट से आक्रोशित होकर मस्जिद में तोड़फोड़ की और मुस्लिम युवक के घर पर पथराव कर दिया. कुछ लोगों ने मस्जिद की मीनार पर चढकर वहां भगवा झंडा फहरा दिया. मस्जिद के बाहर खड़ी भीड़ और कुछ लोगों को मस्जिद की छत और मीनार पर विडियो में देखा जा सकता है.
पुलिस के मुताबिक, आज से चार दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की छवि का मज़ाक उड़ाने को लेकर पुणे में तनाव फैल गया था. इसके बाद दौंड तालुका में बंद की अपील की गई थी. इसी बंद के दौरान भाजपा नेता गोपीचंद पडलकर, संग्राम जगताप और किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु स्वामी हेमांगी सखीजी उस इलाके में पहुँचकर भाषण दिए थे. शुक्रवार को जब स्वामी हेमांगी सखीजी का पाठ चल रहा था, तभी दंगा भड़क गया. दंगे के बाद बाज़ार बंद कर दिए गए. इसके बाद भी उग्र भीड़ ने कुछ घरों, बेकरी और पूजा स्थलों पर हमला किया. कुछ दुकानों और घरों में आग भी लगा दी गई है.
इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवा में आँसू गैस के गोले दागे हैं. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण शांति है. पुलिस ने दंगा करने वाले कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. यवत में शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को बंद कर दिया गया है.
दौंड विधायक के विधायक राहुल कुल ने इलाके के लोगों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है. विधायक ने कहा, "हम सभी लोगों पर भरोसा करके प्रशासन की मदद से शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. "
पुणे से दो दिन पहले ही एक खबर आयी थी जिसमें कारगिल युद्ध के एक सेवानिवृत मुस्लिम सैनिक के घर बजरंग दल के लोगों ने जबरन घुसकर उनसे भारत का नागरिक होने के लिए सबूत और दस्तावेजों की मांग की थी. इस मामले में पुलिस ने आज 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है. इस मामले के सामने आने के बाद से ही पुणे ख़बरों में बना हुआ है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam