Malaysia News: दुनिया में सबसे ज्यदा मुस्लिमों की आबादी वाला देश मलेशिया को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की सोच से डर लगने लगा है. यहां मलेशिया की रॉयल पुलिस ने कट्टरपंथी आंदोलन में शामिल होने और इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा पर अधारित सोच को मलेशिया में फैलाने के आरोप में 36 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार की है.
मलेशिया के गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए योजनाबद्ध सुरक्षा अभियान 24 अप्रैल को शुरू हुआ. इसे मलेशिया के सेलंगोर और जोहोर राज्यों में तीन चरणों में चलाया गया. गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "इस कार्रवाई में 5 लोगों की पहचान हुई है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके अलावा, 15 लोगों को देश से बाहर निकालने (डिपोर्ट) का आदेश दिया गया है, जबकि 16 अन्य लोगों की इस आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने को लेकर जांच की जा रही है."
मलेशिया के गृह मंत्रालय ने अपने बयान में खुलासा किया है कि मलेशिया की स्पेशल ब्रांच टीम की खुफिया जानकारी से पता चला है कि पता चला कि बंगलादेशी नागरिकों का यह ग्रुप मलेशिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा पर आधारित चरमपंथी विश्वास ला रहा था. साथ ही मंत्रालय ने यह भी दावा किया है कि यह ग्रुप धन इकठ्ठा कर रहा था और बंगलादेश की सरकरा को गिराने के लिए मलेशिया में मौजूद बंगलादेशी नगारिकों को रिक्रूट कर रहा था.
मलेशिया के मंत्री सैफुद्दीन ने मलेशिया में खुफिया अभियानों को मजबूत करने और नेशनल तथा इंटरनेशल सुरक्षा एजेसियों को साथ मिलकर काम करने की सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मलेशिया सुरक्षित, स्थिर और आतंकवाद से मुक्त रहे.