Mamata on Ram Temple: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है. 22 जनवरी को यहां प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम होगा. देश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस मौके को भुनाने में लगी है. अयोध्या में मंदिर बनने पर देश की कई पार्टियां खुश हैं, तो वहीं कुछ ऐसी भी पार्टियां हैं जो इसे भाजपा के राजनीतिक कदम से जोड़ कर देख रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज इल्जाम लगाया कि भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के माध्यम से "नौटंकी दिखावा" कर रही है. तृणमूल सुप्रीमो ने जोर देकर कहा कि "वह अन्य समुदायों को बाहर करने वाले उत्सवों का सपोर्ट नहीं करती हैं."
लोगों को बांटने में नहीं रखते यकीन
बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर में एक पब्लिक प्रोग्राम को खिताब करते हुए, बनर्जी ने कहा कि वह मजहब की बुनियाद पर अवाम को बांटने में यकीन नहीं रखती हैं. उन्होंने कहा, "मैं उन उत्सवों में विश्वास करती हूं जो सभी समुदायों के लोगों को साथ लेकर चलते हैं और एकता की बात करते हैं. भाजपा इसे (राम मंदिर का उद्घाटन) अदालत के निर्देश के तहत कर रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले इसे नौटंकी के तौर पर कर रही है."
राजद विधायक ने कसा तंज
इससे पहले राजद विधायक ने भाजपा पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि "भाजपा खुद बम बलास्ट करवा देगी और कहेगी कि पाकिस्तान के आतंकवादी ने किया. इसमें मुस्लिम का नाम जोड़ा जाएगा." उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि "अयोद्धया में बने राम मंदिर में करदाताओं का पैसा लगाया है. मंदिर बनाने में करदाताओं की गाढ़ी कमाई बर्बाद कर दी है." उन्होंने कहा कि "जिसने पत्न छोड़ा वो करेंगे मर्यादा पुरूषोत्तम की प्राण प्रतिष्ठा."
6000 लोग होंगे शामिल
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.