Manoj Parmar Suicide: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले आष्टा में एक कारोबारी दंपत्ति ने सुसाइड कर ली. कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा के शव उनके घर से फंदे से लटके मिले. मिली जानकारी के मुताबिक, करीब आठ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने (ED) ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि इसके बाद से वह मानसिक तनाव में थे. उनके बच्चों ने इल्जाम लगाया है कि ED के दबाव की वजह से उनके माता-पिता ने आत्महत्या की.
बता दें कि, राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इसी बच्चे ने गुल्लक भेंट की थी. कांग्रेस ने ED पर मनोज को प्रताड़ित करने का इल्जाम लगाया है. वहीं, इस मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ED पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.
पुलिस ने कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. पुलिस घटनास्थल पर हर एंगल से तफ्तीश में कर रही है.
'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान चर्चा में आए थे परमार
उल्लेखनी है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान मनोज और उनके बच्चे चर्चा में आए थे. यात्रा के दौरान परमार के बच्चों ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी. इसके बाद से ही मनोज काफी चर्चा में थे. अभी हाल ही में मनोज के इंदौर और आष्टा के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी और दस्तावेज भी जब्त किए थे.
कांग्रेस ने ED पर लगाया इल्जाम
मनोज और उनकी पत्नी द्वारा सुसाइड किए जाने पर कांग्रेस ने हमला बोला है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा, "आष्टा के मनोज परमार को बिना कारण ED द्वारा परेशान किया जा रहा था. मनोज परमार के बच्चों ने राहुल गाधी को भारत जोड़ो यात्रा के वक्त गुल्लक भेंट की थी. मनोज के घर पर ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर भोपाल संजीत कुमार साहू द्वारा रेड की गई थी. मनोज के मुताबिक उस पर रेड इसलिए डाली गई क्योंकि वह कांग्रेस का समर्थक है. मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी. लेकिन, बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि उसने व उसकी पत्नी ने आज सुबह आत्महत्या कर ली।. मैं इस प्रकरण में ईडी डायरेक्टर से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं."
घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट!
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को घटनास्थल से 5 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक सुसाइड नोट को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी है. SDPO आकाश अमलकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.