trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02045764
Home >>Zee Salaam ख़बरें

बेरोजगारी में नहीं हो रही थी शादी; नौजवान ने अपनाया ये शानदार ट्रिक, लेकिन पोल खुलते ही हो गया बड़ा कांड!

UP News: शख्स ने अपना नाम रोहित मिश्रा निवासी फतेहपुर जिले का बताया है. कोतवाल अकबरपुर सतीश सिंह ने बताया कि अकबरपुर तहशील के नायब तहसीलदार की तहरीर के अधार पर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. 

Advertisement
बेरोजगारी में नहीं हो रही थी शादी; नौजवान ने अपनाया ये शानदार ट्रिक, लेकिन पोल खुलते ही हो गया बड़ा कांड!
Tauseef Alam|Updated: Jan 05, 2024, 08:46 PM IST
Share

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक फर्जी नायब तहसीलदार बनकर घूम रहे शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस पूछछात में शख्स ने हैरान करने वाली बात बताई है. उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले एक हफ्ते से जिले में नायब तहसीलदार बनकर घूम रहा था. मामला उस वक्त खुलासा हुआ, जब वह कलेक्टर ऑफिस पहुंचा और उसने कहा कि उसकी तैनाती कानपुर देहात में हुई है. 

डीएम ऑफिस ज्वाइन करने पहुंचा था
इस बीच अधिकारियों को उस पर शक हुआ और उसे बैठा लिया गया. जब उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि वह शादी के लिए परिजनों को गुमराह किया कि उसका चयन नायब तहसीलदार पद पर हुआ है. वह कानपुर देहात कलेक्ट्रेट ज्वाइन करने पहुंच गया. उस शख्स ने वहां कर्मियों से बताया कि डीएम से मुलाकात करनी है, उसकी तैनाती भोगनीपुर तहसील में हुई है. 

पहुंचा माती सर्किट हाउस
इस बीच शाम को वह माती सर्किट हाउस पहुंच गया, वहां नायब तहसीलदार बताकर कर्मियों पर रौब गांठ कर ठहर गया. इसकी सूचना अधिकारियों को मिली तो छानबीन की गई. इस बीच वह सर्किट हाउस से निकल गया. पुलिस ने उसे नबीपुर से पकड़ लिया.

मुल्जिम फतेहपुर जिले का है मकामी
शख्स ने अपना नाम रोहित मिश्रा निवासी फतेहपुर जिले का बताया है. कोतवाल अकबरपुर सतीश सिंह ने बताया कि अकबरपुर तहशील के नायब तहसीलदार की तहरीर के अधार पर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. उसने अच्छी शादी करने के लिए फर्जी नायब तहसीलदार बनने की बात कही है.

सरकार नौजवानों को रोजगार देने में नाकाम रही है. मुल्क में लगातार पढ़-लिखे बेरोजगार नौजवानों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि रोजगार न मिलने के वजह से नौजवानों की शादी नहीं हो रही है. इसलिए नौजवान अपनी शादी करने के लिए गलत कदम उठाने के लिए मजबूर हो रहे हैं.  

Read More
{}{}