Mayawati taunts on Rahul Gandhi: वक्फ एक्ट दोनों सदनों से पास होने के बाद से ही विपक्षी नेताओं ने एक-दूसरे पर तंस कसना शुरू कर दिए हैं. अब बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने वक्फ कानून को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संसद में चर्चा के दौरान वक्फ बिल पर जिस तरह चुप्पी नेता प्रतिपक्ष ने साध रखी थी, इसे लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा और नाराजगी है.
बसपा मुखिया मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया के प्लटेफार्म 'एक्स' पर लिखा, "वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में हुई लंबी चर्चा में नेता प्रतिपक्ष का कुछ नहीं बोलना, सीएए की तरह संविधान उल्लंघन का मामला होने के विपक्ष के आरोप के बावजूद इनका चुप्पी साधे रहना क्या सही है? इसे लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा और इनके इंडिया गठबंधन में भी बेचैनी होना लाजमी है.
— Mayawati (@Mayawati) April 12, 2025
Waqf law 2025, waqf amendment law, mayawati x post, waqf bill, waqf act, protest against waqf act, protest against waqf law, protest in murshidabas, 110 people arrest, murshidabasd violence, मुर्शिदाबाद विरोध, वक्फ कानून 2025, वक्फ संशोधन कानून, वक्फ बिल, वक्फ अधिनियम, वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध, वक्फ कानून के खिलाफ विरोध, मुर्शिदाबाद में विरोध, 110 लोग गिरफ्तार, मुर्शिदाबाद हिंसा,
कांग्रेस के छलावे से बचे
एक्स पोस्ट में मायावती ने आगे कहा, "वैसे भी देश में बहुजनों के हित, कल्याण और सरकारी नौकरी, शिक्षा आदि में इन वर्गों के आरक्षण के हक को निष्प्रभावी और इन-एक्टिव बनाकर उन्हें महरूम रखने के मामले में कांग्रेस, भाजपा पार्टियां भी बराबर की कशूरवार हैं. मजहबी अल्पसंख्यकों को भी इनके छलावे से बचना जरूरी है."
सभी के कल्याण की जिम्मेदारी निभाए
मायावती ने कहा, "इनके ऐसे रवैयों के वजह से यू.पी. में भी बहुजनों की स्थिति हर मामले में काफी बदहाल है जबकि भाजपाइयों को कानून हाथ में लेने की छूट है।.साथ ही, बिजली और तमाम सरकारी दफतरों में बढ़ते हुए निजीकरण से हालात परेशानी वाले हैं. सरकार सभी के भलाई और कल्याण की जिम्मेदारी दायित्व सही से निभाए"
पुलिस अलर्ट मोड में
वक्फ संशोधन बिल 2025 कानून बन गया है. संसद के दोनों सदनों से पारित बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है. वहीं, नए कानून को कांग्रेस, एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी (आप) ने अलग-अलग याचिकाओं के साथ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सड़कों पर प्रोटेस्ट देखने को मिल रहे हैं. यूपी में प्रदर्शन को लेकर पुलिस काफी अलर्ट है. मौलाना भी अपील कर रहे हैं कि हिंसक प्रदर्शन न करें.