trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02286211
Home >>Zee Salaam ख़बरें

PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार बने भारत के पीएम, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

PM Narendra Modi Shapath Grahan: नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रोग्राम में नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.   

Advertisement
PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार बने भारत के पीएम, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
Md Amjad Shoab|Updated: Jun 09, 2024, 08:00 PM IST
Share

PM Narendra Modi Shapath Grahan: नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रोग्राम में नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए ने बहुमत हासिल किया है.

73 साल के नरेंद्र मोदी  भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएण पद की शपथ लेने वाले वाले दूसरे नेता हैं. नेहरू ने साल 1952, 1957 और 1962 के संसदीय चुनावों में जीत हासिल की थी.

नरेंद्र मोदी के साथ-साथ 71 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, जेडीएम नेता कुमारास्वामी, हम नेता  जीनराम मांझी, जैसे सीनियर नेता शामिल हैं.  

 

शपथ ग्रहण में शामिल हुए ये विदेशी मेहमान
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण प्रोग्राम पड़ोसी देश श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के प्रेसिडेंट मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के वाइस प्रेसिंडेट अहमद अफीफ, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, मॉरीशस के पीएण प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और नेपाल के पीएम पुष्प कमल दाहाल शामिल हुए.

इन हस्तियों ने भी लिया हिस्सा
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण प्रोग्राम में अलग-अलग क्षेत्रों की कई मशहूर हस्तियां ने भी शिरकत की. इसमें मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी, मुकेश अंबानी समेत जैसे कई उद्योगपति शामिल हुए. इसके अलावा बॉलीवुड अदाकार शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रजनीकांत समेत कई अभिनेताओं ने हिस्सा लिया.

Read More
{}{}