trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02687671
Home >>Zee Salaam ख़बरें

MP News: पुलिस हिरासत में कासिम कसाई के एनकाउंटर से दमोह में तनाव !

Damoh Crime News: दमोह में आज एक बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ के बाद अफरा तफरी मच गई. इस मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Advertisement
MP News: पुलिस हिरासत में कासिम कसाई के एनकाउंटर से दमोह में तनाव !
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 20, 2025, 05:27 PM IST
Share

Damoh Kasim Kasai Encounter : मध्य प्रदेश के दमोह में गौकशी समेत कई गंभीर मामलों में शामिल एक व्यक्ति के एनकाउंटर से क्षेत्र में तनाव जैसे हालात पैदा हो गए. आरोपी का नाम कासिम कसाई है. हथियारों की तस्करी के आरोप में पुलिस आज तड़के सुबह आरोपी कासिम को नागपुर से गिरफ्तार करके दमोह लाई थी. कासिम कसाई को पुलिस दमोह देहात के राजनगर इलाके में पूछताछ के लिए ले गई थी.  यहां पहुंचने के बाद आरोपी ने पहले से झाड़ियों में छिपाई गई रिवाल्वर से मुबैयना तौर पर पुलिस पर हमला कर दिया.

मुल्जिम कासिम कसाई की फायरिंग से आनंद अहिरवाल नाम का एक एएसआई घायल हो गया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और कासिम का शॉट एनकाउंटर कर दिया, इस फायरिंग में कासिम के पैरों में चोट आई है. इस फायरिंग के बाद कसाई मंडी में तनाव जैसे हालात बन गए और मौके पर अफरा-तफरी की मच गई. मृतक कासिम के परिजनों ने चमन चौराहे पर जाम लगाकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. 

कासिम के परिजनों ने दावा किया है यह फेक इनकाउंटर है. परिजनों ने सवाल खड़ा करते हुए कहा, "कासिम को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है, ऐसे में जब पुलिस हिरासत में था, तो आखिर में उसके पास हथियार कहां से आये?" इतना ही नहीं जिस गोकशी के मामले में कासिम को आरोपी बनाया गया था, इस घटना को मृतक के परिजनों ने झूठा मामला होने का दावा किया है.

'हिंदू नेता को है रंजिश'
परिजनों के मुताबिक, जिन हिंदूवादी नेताओ की शिकायत पर कासिम पर कार्यवाही की गई, उनमें से एक हिन्दू नेता छुटका से उसकी पुरानी रंजिश थी. इसी वजह से उसका नाम गोकशी के मामले में जोड़ा गया. आरोप ये भी है कि शॉट इनकाउंटर के बाद अस्पताल में भर्ती कासिम से उसके परिजनों को मिलने भी नहीं दिया गया और उन्हें बाहर भेज दिया गया है. मुस्लिम इलाके में फैले तनाव के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. 

जिले भर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलस फोर्स तैनात किया गया है. पूरे इलाके को छावनी में दब्दील कर दिया गया है. परिजनों के कथित फेक एनकाउंटर के आरोपों पर अब पुलिस ने सफाई दी है. सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी कासिम आदतन अपराधी है और उस पर 23 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा उस पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है. गोकशी के अलावा हथियारों की कथित तस्करी के मामले में भी पुलिस को आरोपी की तलाश थी.

कासिम ने किया हमला
आरोपी कासिम कसाई को पुलिस लंबे वक्त से तलाश कर रही थी. इसी दौरान जब्ती की कार्यवाही के दौरान उसने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर शॉट एनकाउंटर किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है. पुलिस की मानें तो मृतक कासिम पर पहले से ही कई अपराधों में केस चल रहा है. उसके अपराधों की लिस्ट लंबी है. 

पुलिस ने बाकायदा उसके अपराधों की सूची भी जारी की है, जिसमें गोकशी के अलावा हत्या के प्रयास के साथ अवैध हथियारों की तस्करी जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं. कासिम के ऊपर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की, लेकिन उसके अपराधों पर लगाम नहीं ला. शॉट एनकाउंटर के बाद अब कासिम का एक पुराना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कासिम एक अवैध हथियार के साथ दिखाई दे रहा है. बहरहाल एक शातिर बदमाश के शॉट इनकाउंटर से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

Read More
{}{}