MP News: मध्य प्रदेश (MP) के शहडोल से सुखद तस्वीर सामने आई है. राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश को खुद धर्म गुरुओं ने पूरा किया, मंदिर और मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर उतरवाकर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की है.
जिला मुख्यालय के कोतवली इलाके से 6 , सोहगपुर थाना क्षेत्र से 3 , सिंहपुर से 4, गोहपारू से 6, बुढार से 3 , अमलाई से 6, जैतपुर से 2, धनपुरी से 4, खैरहा से 3, ब्यौहारी से 9, जयसिहनगर से 2, सीधी थाना इलाके से 1, देवलोन्द थाना क्षेत्र से 3 , जिले से कुल 52 लाउडस्पीकर निकाले गए है. सीएम मोहन यादव ने हाल ही में आदेश दिए थे कि कहीं भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होगा, इसके बाद से ही जिले के मंदिर मस्ज़िद में लगे लाउडस्पीकर निकाले गए.
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने खुले में मांस और मछली बिक्री पर भी रोक लगाने के आदेश दिया था. सीएम के आदेश के बाद आज यानी 18 दिसंबर को रीवा में SDM अनुराग तिवारी और CSP शिवाली चर्तुवेदी ने जिले के धर्म गुरुओं के साथ बैठक की और उन्हें उसके पालन की बात कही.
Zee Salaam Live TV