trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02016636
Home >>Zee Salaam ख़बरें

MP में धर्म गुरुओं ने किया ऐसा काम; हर जगह हो रही वाह-वाही

MP News: सीएम मोहन यादव ने खुले में मांस और मछली बिक्री पर भी रोक लगाने के आदेश दिया था. सीएम के आदेश के बाद आज यानी 18 दिसंबर को रीवा में SDM अनुराग तिवारी और CSP शिवाली चर्तुवेदी ने जिले के धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. 

Advertisement
MP में धर्म गुरुओं ने किया ऐसा काम; हर जगह हो रही वाह-वाही
Tauseef Alam|Updated: Dec 18, 2023, 03:54 PM IST
Share

MP News: मध्य प्रदेश (MP) के शहडोल से सुखद तस्वीर सामने आई है. राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश को खुद धर्म गुरुओं ने पूरा किया, मंदिर और मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर उतरवाकर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की है. 

शहड़ोल जिले के कई जगहों पर  धर्म गुरुओं ने खुद ही धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए, जानकारी के मुताबिक, जिले से कुल 52 लाउडस्पीकर निकाले गए है. दरअसल MP सरकार का धार्मिक स्थलों से तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर हटाने का आदेश जारी किया था. इसके बाद पूरे प्रदेश में इसका असर दिखने लगा. शहडोल से कुल 52 लाउडस्पीकर निकाले गए है. 

इतने लाउडस्पीकर उतारे गए

जिला मुख्यालय के कोतवली इलाके से 6 , सोहगपुर थाना क्षेत्र से 3 , सिंहपुर से 4, गोहपारू से 6, बुढार से 3 , अमलाई से 6, जैतपुर से 2, धनपुरी से 4, खैरहा से 3, ब्यौहारी से 9, जयसिहनगर से 2, सीधी थाना इलाके से 1, देवलोन्द थाना क्षेत्र से 3 , जिले से कुल 52 लाउडस्पीकर निकाले गए है. सीएम मोहन यादव ने हाल ही में आदेश दिए थे कि कहीं भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होगा, इसके बाद से ही जिले के मंदिर मस्ज़िद में लगे लाउडस्पीकर निकाले गए. 

रीवा में अधिकारियों ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने खुले में मांस और मछली बिक्री पर भी रोक लगाने के आदेश दिया था. सीएम के आदेश के बाद आज यानी 18 दिसंबर को रीवा में SDM अनुराग तिवारी और CSP शिवाली चर्तुवेदी ने जिले के धर्म गुरुओं के साथ बैठक की और उन्हें उसके पालन की बात कही. 

Zee Salaam Live TV

Read More
{}{}