trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02674679
Home >>Zee Salaam ख़बरें

बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के आने से क्यों मचा बवाल, कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने लगाया गंभीर इल्जाम

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिला में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री कथा सुना रहे है. इस बीच उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के विवादित बयान बटेंगे तो कटेंगे को दोहरा दिया है. इस बयान के बाद कांग्रेस नेता और कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने बड़ी बात कह दी है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.  

Advertisement
बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के आने से क्यों मचा बवाल, कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने लगाया गंभीर इल्जाम
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 09, 2025, 02:49 PM IST
Share

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिला में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पिछले 4 दिनों से कथा सुना रहे हैं. इस बीच कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटेंगे तो बटेंगे वाले बयान को दोहराया है. इस बयान के बाद कटिहार के सांसद और कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बाबाओं की आने और बयान बाजी करने पर बड़ी बात कह दी है. कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग बिहार में बाबाओं के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं.

दरअसल, बिहार के गोपालगंज में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पिछले चार दिनों से कथा सुना रहे हैं. यह कथा 10 मार्च तक चलेगी. कथा के बीच में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि उन्होंने ठान लिया है कि भारत का हिन्दू धर्मांतरण के जाल में नहीं फसेगा, न घटेगा और न बटेगा. इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल मजहब की राजनीति करते हैं. उन्होंने भाजपा पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि वह जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाना चाहती है.

सांसद तारिक अनवर ने कहा कि एनडीए एलायंस पूरी तरह घबराई हुई है. साथ ही उन्होंने एनडीए एलाइयंस पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि वे लोग बिहारविधान सभा चुनाव में जीतने के लिए कथावाचकों की सहारा ले रहे हैं. कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा था कि कुछ हिंदुओं की अकीदत दूसरे मजहबों के बुजुर्गों में होती है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे हनुमान-जी किसी से कम हैं क्या?

गौरतलब है कि साल 2025 में बिहार विधानसभा की चुनाव होने वाली है. ऐसे में बिहार में सभी राजनीतिक पार्टी काफी एक्टिव दिख रहे हैं. इसी बीच बिहार में धार्मिक गुरुओं के आने और बयान बाजी के बाद विपक्ष के नेता एनडीए एलाइंस पर चुनाव में मजहब का इस्तेमाल करने का इल्जाम लगा रही है.

Read More
{}{}