trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02723908
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Murshidabad Double Murder Case के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें कैसे हुई गिफ्तारी

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी जियाउल शेख को गिरफ्तार किया है. 12 अप्रैल से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी शमशेरगंज के जाफराबाद हत्याकांड में चौथी सफलता है.

Advertisement
Murshidabad Double Murder Case के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें कैसे हुई गिफ्तारी
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 20, 2025, 11:56 AM IST
Share

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आज यानी 20 अप्रैल को यह जानकारी दी. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि शमशेरगंज के जाफराबाद में दोनों की हत्या के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जाफराबाद के पड़ोसी गांव सुलिताला पुरबापारा निवासी जियाउल शेख के रूप में हुई है, जो 12 अप्रैल को अपराध के बाद से फरार था.

उन्होंने कहा कि शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने विशेष जांच दल (एसआईटी) के साथ मिलकर शनिवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया, "यह व्यक्ति मुख्य आरोपियों में से एक है, जिसने 12 अप्रैल को मृतक के घर पर तोड़फोड़ करने और हरगोबिंदो दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या करने के लिए भीड़ को उकसाया और साजिश रची." 

इस आधार पर हुई गिरफ्तारी
उन्होंने कहा कि पुलिस के पास 12 अप्रैल को अपराध स्थल पर उसकी मौजूदगी साबित करने के लिए सभी सबूत, सीसीटीवी फुटेज और उसके मोबाइल फोन टावर की लोकेशन है. इससे पहले, पुलिस ने दो भाइयों, कालू नादर और दिलदार और इंजमाम उल हक को दोनों की हत्या में शामिल होने के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. कालू को बीरभूम जिले के मुराराई से गिरफ्तार किया गया, उसके भाई दिलदार को सुती पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से पकड़ा गया. तीसरे आरोपी को जाफराबाद के पड़ोसी गांव सुरीपारा से पकड़ा गया. 

अब तक कितने लोगों की हुई है गिरफ्तारी
अधिकारी ने कहा, "हमने मुर्शिदाबाद हिंसा मामलों में 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की हैं. हमने अब तक इन मामलों में 276 लोगों को गिरफ्तार किया है." वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.

Read More
{}{}