trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02681498
Home >>Zee Salaam ख़बरें

मुस्लिम परिवार को होली खेलना पड़ा महंगा, गांव वालों ने सभी को बुरी तरह पीटा

UP: उत्तर प्रदेश के एटा जिलें मे एक मुस्लिम परिवार को होली खेलने के वजह से बुरी तरह पीटा गया है. इसमें दो लोग घायल भी हो गए हैं.

Advertisement
मुस्लिम परिवार को होली खेलना पड़ा महंगा, गांव वालों ने सभी को बुरी तरह पीटा
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 15, 2025, 03:00 PM IST
Share

UP: उत्तर प्रदेश के एटा में हिन्दुओं के साथ होली खेलना मुस्लिम परिवार को भाड़ी पड़ गया. मुस्लिम समुदाय द्वारा ही मुस्लिम परिवार को पीटा गया है, जिसमें दो लोग घायल भी हुए हैं. 

मामला एटा जिले के महानमई गांव का है, जहां एक मुस्लिम परिवार को हिंदुओं के साथ होली खेलने के वजह से मुस्लिम  समुदाय के लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया. गांव के निवासी शमशाद और उनके दो बेटे -मुस्ताक और इमरान और उनकी बीवी हसमुखी बेगम अपने गांव के हिंदू परिवारों के साथ होली खेल रहे थें. 

गांव में होली के बाद होली खेलते हुए जुलूस निकला जा रहा था, जिसमे पीड़ित मुस्लिम परिवार भी शामिल थे. इसी दौरान गांव के और मुस्लिम परिवार के लोगों ने पहले उन्हें होली मनाने से रोका. बाद में बात नहीं मानने के वजह से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में दो लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. 

बन जाओ हिंदू रहो उन्हीं के साथ
साथ ही मुल्जिमों ने पीड़ित मुस्लिम परिवार को गांव से निकालने की धमकी भी दी है. कहा है, "अब तुम्हें नहीं रहने देंगे गांव में ,अब बन जाओ हिंदू रहो उन्हीं के साथ."  सूचना मिलने के बाद थाना जलेसर पुलिस ने दोनों घायलों को जलेसर अस्पताल में एडमिट कराया है. घायल इमरान ने बताया कि उनका परिवार हर साल होली और दीपावली जैसे हिंदू त्योहार मनाते हैं. 

दो लोग घायल 
दर्ज शिकायत में बताया गया है कि मोरिया, सुनील और बरसात ने पहले शमशाद पर जानलेवा हमला किया. जब उनके बेटे बचाने पहुंचे तो उन पर भी लाठी-डंडों से मार पीट शुरू कर दी, जिसमें वो दो लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं बाद में पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है.  

Read More
{}{}