Muzaffarpur: बेंगलुरु में पत्नी की हत्या के आरोप में बिहार से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. शहर के बाहरी इलाके में एक नाले में एक महिला का सड़ा-गला की लाश मिली. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा उसके पति ने ही उसकी हत्या की है, जो अपने घर चला गया है.
आरोपी मोहम्मद नसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नसीम पेशे से एक पेंटर है, और बिहार के मुज़फ्फरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि यह घटना 11 नवंबर को सरजापुर पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई. नसीम और उसकी दूसरी पत्नी रुमेश खातून (22) अक्सर छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे से झगड़ते थे और उनके बीच तनावपूर्ण संबंध थे. उसने पर्सनल कारणों की वजह से अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला किया था.
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने गला घोंटकर उसकी हत्या करने के बाद उसने उसके हाथ-पैर तार से बांध दिए और लाश को नाले में फेंक दिया. अधिकारी ने बताया कि उसकी हत्या करने के बाद वह अपने छह बच्चों के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर भाग गया, जहां का वह मूल निवासी है.
यह घटना एक हफ्ते के बाद रोशनी में आई जब स्थानीय लोगों ने इलाके में नाले से दुर्गंध आती देखी और पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, बाद में महिला की सड़ी-गली लाश बरामद की गई और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
जांच के दौरान लाश की पहचान होने के बाद पता चला कि महिला का पति लापता है और वह अपने छह बच्चों के साथ भाग गया है. अधिकारी ने बताया कि नसीम के पहली शादी से चार बच्चे हैं और खातून से उसकी शादी से दो बच्चे हैं.
तकनीकी सबूत और मोबाइल फोन लोकेशन का इस्तेमाल करते हुए जांचकर्ताओं ने आरोपी को मुजफ्फरपुर में पाया. वहां पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद उसने तीसरी शादी कर ली. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.