trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02402497
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Nabanna Abhijan Rally: कौन है पश्चिमबंग छात्र समाज, जिसने निकाला है नबन्ना मार्च? ये है मांगे

Nabanna Abhijan Rally: नबन्ना मार्च को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया है और इसके साथ ही लाठी चार्ज का भी मामला सामने आया है. आइये जानते हैं डिटेल  

Advertisement
Nabanna Abhijan Rally: कौन है पश्चिमबंग छात्र समाज, जिसने निकाला है नबन्ना मार्च? ये है मांगे
Sami Siddiqui |Updated: Aug 27, 2024, 02:06 PM IST
Share

Nabanna Abhijan Rally: एक नया छात्र संगठन ‘पश्चिमबंग छात्र समाज’ मंगलवार को कोलकाता में ‘नबान्न अभिजान’ रैली को लीड कर रहा है, जिनको तितर बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन, आंसू गोले और लाठियों का सहारा लिया है. यह संगठन आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहा है.

क्या है पश्चिमबंग छात्र समाज?

‘पश्चिमबंग छात्र समाज’ एक रजिस्टर्ड स्टूडेंट ग्रुप है जो एक गैर-राजनीतिक संगठन होने का दावा करता है. छात्र संगठन के प्रवक्ता सायन लाहिड़ी के मुताबिक, यह रैली, जो कई जगहों से शुरू होकर नबान्न की ओर जाएगी, एक गैर-राजनीतिक मंच के जरिए आयोजित की गई है. जिसका बीजेपी, आरएसएस या एबीवीपी से कोई संबंध नहीं है.

स्टूडेंट्स बॉडीज़ की क्या है डिमांड?

प्रोटेस्ट कर रही स्टूडेंट्स बॉडी की तीन डिमांज हैं. पहली पीड़िता को न्याय मिले, अपराधी को मौत की सज़ा दी जाए और ममता बनर्जी इस्तीफा दें. मीडिया से बात करते हुए लाहिड़ी ने कहा, "हमारा मकसद शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें उठाना है. अगर हमें रोका गया तो हम गैर-हिंसक तरीके से सचिवालय गेट तक जाने की कोशिश करेंगे और मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगने की कोशिश करेंगे. क्योंकि वह आरजी कर मामले जैसी घटनाओं को रोकने में नाकामयाब रही हैं, जिसने देश को झकझोर दिया है."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रैली का आयोजन रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र प्रबीर दास, कल्याणी विश्वविद्यालय के शुभंकर हलदर और रवींद्र मुक्ता विश्वविद्यालय के सायन लाहिड़ी के जरिए किया जा रहा है.

60 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती

'नबन्ना अभिजन' रैली के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने शहर में 6,000 से ज़्यादा जवानों को तैनात किया है. पुलिस ने ट्रैफ़िक एडवाइजरी भी जारी की है और शहर को अलग-अलग इलाकों से जोड़ने वाले कई रूटों पर डायवर्जन किया है.

Read More
{}{}