trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02012493
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Bajrang Punia ने लगाए NADA पर गंभीर आरोप; दिखाई डोपिंग टेस्ट की हेराफेरी

Bajrang Punia Claim: पुनिया ने आगे कहा "मैं यहां डॉक्टर को दोष नहीं दे रहा हूं, यह ऊंचे स्थानों पर बैठे अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जो एथलीटों को जबरदस्ती फंसाना चाहते हैं" 

Advertisement
Bajrang Punia ने लगाए NADA पर गंभीर आरोप; दिखाई डोपिंग टेस्ट की हेराफेरी
Omar Khayyam Chaudhry|Updated: Dec 15, 2023, 03:42 PM IST
Share

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुनिया ने दावा किया है कि जो एंटी डोपिंग ऑफिसर नमूना लेने के लिए उनके पास आया वह एक्सपायर हुई डोपिंग किट का इस्तेमाल कर रहा था. बजरंग पुनिया ने अपने X पर एक वीडियो शेयर करते हुए ये जानकारी दी है. वीडियों में डोपिंग के लिए लाए गए प्रोडेक्ट्स की एक्सपायरी डेट दिखाई गई है.

"हम सिस्टम पर कैसे भरोसा करें"
बजरंग पुनिया ने आरोप लगाते हुआ कहा कि, "अगर इन चीज़ों में भी सही प्रोसीजर का पालन नहीं हो रहा तो हम सिस्टम पर कैसे भरोसा करें. कोई यह कैसे कह सकता है कि पूरी प्रक्रिया में कोई हेराफेरी न होती? यह किसी के साथ भी हो सकता है, खासकर जूनियर एथलीटों के साथ." उन्होंने बाकी एथलीटों को हिदायत दी कि कृपया डोपिंग से संबंधित अपने अधिकारों और प्रक्रिया के बारे में सूचित रहें. 

 

"डाक्टर्स नहीं, इसके जिम्मेदार अधिकारी हैं"
वीडियो में बजरंग पुनिया को डोप टेस्टिंग डिवाइस के सीलबंद बैग पकड़े हुए देखा जा सकता है और वह उन पर लिखी एक्सपाइरी डेट दिखा रहे हैं. एक बैग को कैमरे कि तरफ करते हुए बजरंग पुनिया कहते हैं, 'इस बैग को देखो, यह फरवरी 2023 में एक्सपायर हो गया है. दूसरे उपकणों को दिखाकर कहते हैं, यह दिसंबर 2022 में समाप्त हो गया है और यह जून 2022 में समाप्त हो गया है.

पुनिया ने आगे कहा "मैं यहां डॉक्टर को दोष नहीं दे रहा हूं, यह ऊंचे स्थानों पर बैठे अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जो एथलीटों को जबरदस्ती फंसाना चाहते हैं" 

"सांसद बृजभूषण शरण पर साजिश रचने का आरोप"
पहलवानों का प्रोटेस्ट खत्म होने के बाद पहलवानों का कहना था कि बृजभूषण के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. पुनिया ने नाडा की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं. बजरंग पूनिया ने X पर दूसरे एथलीट्स से कहा कि डोपिंग से संबंधित अधिकारों और प्रोसीजर के बारे में जागरूक रहें. पहलवानों को फसाने के लिए बृजभूषण शरण साजिश रचने का आरोप लग रहा है.

Read More
{}{}