trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02783497
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Delhi News: बकरीद में बकरा काटते हो..अब्दुल तुम्हें भी.. मुस्लिम परिवार के साथ बत्रा हॉल के कर्मचारियों ने की मारपीट !

Delhi News: दिल्ली में मुसलमान होने की वजह से बत्रा सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने एक मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट की और मुस्लिम समुदाय के लिए घृणित भाषा का इस्तमाल किया गया है. सोशल मीडिया पर विडियो वायर होने के बाद लोगों ने कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है. साथ ही महिला ने मीडिया के सामने आकर घटना की पूरी जानकारी दी है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
Delhi News: बकरीद में बकरा काटते हो..अब्दुल तुम्हें भी.. मुस्लिम परिवार के साथ बत्रा हॉल के कर्मचारियों ने की मारपीट !
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jun 02, 2025, 04:43 PM IST
Share

Delhi News: भारत की राजधानी दिल्ली से एक शर्मनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. साऊथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के बत्रा सिनेमा हॉल में वहां के कुछ कर्मचारियों ने एक मुस्लिम परिवार के साथ उसके मजहबी पहचान की वजह से मारपीट की गई, और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. इस बात की जानकारी खुद पीड़ित महिला ने मीडिया को दी है. साथ ही उन्होंने आरोपी पर कई गंभीर आरोप लगाया है. इस घटना के इलाके में तनाव का माहौल है. सोशल मीडिया पर पीड़ित परिवार का बयान वायर है, जिसके आधार पर लोग मुल्जिमों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

दरअसल, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मौजूद बत्रा सिनेमा के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायर है, जिसमें एक मुसलिम महिला बयान देते हुए कह रही है कि उन्हें और उनके भाई को धर्म के आधार पर हिंसा का सामना करना पड़ा है. यह मामला गुजिश्ता इतवार 1 मई का है. यहां बत्रा हॉल के कर्मचारियों ने रात 7 बजे के करीब पीड़ित परिवार के साथ मुस्लिम होने की वजह से मारपीट की, मुस्लिम समुदाय और इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक बाते बोली गई.

इस्लाम को किया गया टार्गेट
पीड़त महिला ने बताया कि उसका भाई भी उसी हॉल में काम करता है. मुल्जिमों ने पीड़ित महिला को निचा दिखाते हुए और इस्लाम को टार्गेट करते हुए कहा कि तुमहारे धर्म में तीन तलाक होते हैं, बकरीद में बकरे काटे जाते हैं, एक दिन तुम्हें भी कोई अब्दुल खा जाएगा. 

यह सिर्फ एक घटना नहीं मुसलमानों के खिलाफ नफरत का प्रतिक है !
इस घटना के  बाद मुस्लिम समुदाय के लोग आरोपियों के खिलाफ सख्ता कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह हमला किसी एक परिवार के खिलाफ नहीं है, बल्कि पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत का प्रतिक है, यह घटना मुस्लिमों के खिलाफ पूर्वाग्रह और कुंठा को उजागर करता है. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी कर्मचारियों को हिरास्त में ले ली है.

Read More
{}{}