trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02282598
Home >>Zee Salaam ख़बरें

NDA Meeting: आज होने वाली है एनडीए की मीटिंग, जानें कौन होगा शामिल? नायडू ने MPs को दिए निर्देश

NDA Meeting: आज एनडीए की मीटिंग होने वाली है और इस मीटिंग में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार शामिल हो सकते हैं. इस मीटिंग को लेकर चंद्रबाबू नायडू ने अपने MPs को निर्देश दिए हैं.

Advertisement
NDA Meeting: आज होने वाली है एनडीए की मीटिंग, जानें कौन होगा शामिल? नायडू ने MPs को दिए निर्देश
Sami Siddiqui |Updated: Jun 07, 2024, 08:39 AM IST
Share

NDA Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों के कुछ दिनों बाद, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के चुने हुए सांसग, 7 जून को नई दिल्ली में बैठक में शामिल होंगी. इस दौरान वह नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन सकते हैं. तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने कथित तौर पर सभी पार्टी सांसदों को नई दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है.

आंध्र प्रदेश में टीडीपी की 16 सीटें

आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने अकेले 16 सीटें जीती हैं, जबकि टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के एनडीए गठबंधन ने सामूहिक रूप से 25 में से 21 सीटों पर जीत हासिल की है. ​एनडीए के नेता चुने जाने के बाद नरेन्द्र मोदी रविवार 9 जून को संभावित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे.

एनडीए मीटिंग का हिस्सा होंगे चंद्रबाबू नायडू

टीडीपी के एन चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे और एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने टीडीपी सूत्रों के हवाले से बताया कि चंद्रबाबू नायडू नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 9 जून तक नई दिल्ली में रहेंगे.

एनडीए सांसदों के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के चुनाव के बाद, गठबंधन के सीनियर मेंबर जैसे कि जनता दल (यूनाइटेड) के चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ प्रधानमंत्री की मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. इस दौरान वह समर्थन करने वाले सांसदों की लिस्ट उन्हें सौपेंगे.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी रविवार को शपथ ले सकते हैं. एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यों वाली लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से काफी ऊपर है. केंद्र में एनडीए सरकार के गठन में 16 सांसदों के साथ 'किंगमेकर' के रूप में उभरी टीडीपी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है, पार्टी के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को पीटीआई को यह जानकारी दी है.

Read More
{}{}