trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02347317
Home >>Zee Salaam ख़बरें

पार्लियामेंट में गूंजा NEET पेपर लीक का मामला, शिक्षा मंत्री से भीड़े राहुल-अखिलेश

Rahul Gandhi on NEET Paper Leak: पार्लियामेंट में NEET एंट्रेंस एग्जाम 2024 को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हुई है. जिसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.

Advertisement
पार्लियामेंट में गूंजा NEET पेपर लीक का मामला, शिक्षा मंत्री से भीड़े राहुल-अखिलेश
Tauseef Alam|Updated: Jul 22, 2024, 12:49 PM IST
Share

Rahul Gandhi on NEET Paper Leak: पार्लियामेंट में आज यानी 22 जुलाई को उस वक्त तीखी बहस हुई, जब कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने NEET एंट्रेंस एग्जाम 2024 में कथित लीक को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भिड़ गए. राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. 

राहुल गांधी ने बोला हमला
राहुल गांधी ने कहा, "पूरे देश के लिए यह स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है, न सिर्फ NEET में बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में शिक्षा मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) ने खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है. मुझे नहीं लगता कि उन्हें यहां जो कुछ हो रहा है, उसके मूल सिद्धांतों की समझ भी है."

अलग से चर्चा की मांग
वहीं, गांधी ने भारतीय परीक्षा सिस्टम की अखंडता पर चिंता व्यक्त करते हुए दावा किया कि लाखों स्टूडेंट्स मानते हैं कि यह धोखाधड़ी है. उन्होंने कहा, "लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा सिस्टम को खरीद सकते हैं और विपक्ष भी यही सोचता है." उन्होंने इस मामले पर एक दिन की अलग चर्चा की मांग की.

धर्मेंद्र प्रधान ने दी सफाई
हालांकि, धर्मेंद्र प्रधान ने गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पिछले सात सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के तहत 240 से अधिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं.

राहुल गांधी पर भड़के शिक्षा मंत्री
सरकार को घेरने की कोशिश में गांधी ने पूछा, "चूंकि यह (नीट) एक व्यवस्थित मुद्दा है, तो आप इस मुद्दे को ठीक करने के लिए क्या कर रहे हैं?" प्रधान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सिर्फ़ चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाता, विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा सिस्टम बकवास है, बेहद निंदनीय है." 

अखिलेश यादव ने राहुल गांधी का दिया साथ
चर्चा तब और विवादास्पद हो गई जब समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने इस मुद्दे से निपटने के सरकार के तरीके की आलोचना करते हुए इस मामले में शामिल हो गए. यादव ने कहा, "यह सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी. कुछ केंद्र ऐसे हैं जहां 2,000 से ज्यादा छात्र पास हुए हैं, जब तक यह मंत्री (शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान) हैं, छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा."

Read More
{}{}