trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02856305
Home >>Zee Salaam ख़बरें

ISIS साजिश में तमिलनाडु के अल्फासिथ पर NIA का शिकंजा, आरोपपत्र किया दाखिल

Tamil Nadu News: अलफसिथ तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिले का रहने वाला है. उस पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. अब NIA ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Advertisement
ISIS साजिश में तमिलनाडु के अल्फासिथ पर NIA का शिकंजा, आरोपपत्र किया दाखिल
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jul 26, 2025, 06:47 PM IST
Share

Tamil Nadu News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को जानकारी दी कि उसने तमिलनाडु के रहने वाले एक युवक ए. अलफसिथ के खिलाफ ISIS से जुड़ी कट्टरपंथी गतिविधियों के मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. यह आरोपपत्र शुक्रवार को तमिलनाडु के पूनमल्ले स्थित NIA की विशेष अदालत में दायर किया गया.

अलफसिथ तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिले का रहने वाला है. उस पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, UAPA की धारा 13 और 39 के तहत केस दर्ज किया गया है. एनआईए के मुताबिक, अलफसिथ, कट्टरपंथी इस्लामिक ग्रुप ISIS और उसके समर्थकों जैसे मोहम्मद आशिक और साथिक बच्च के संपर्क में था. ये लोग पहले से ही तमिलनाडु में आतंक से जुड़े कई मामलों में शामिल रहे हैं.

जांच के दौरान NIA को यह भी पता चला कि अलफसिथ और उसके साथियों ने सैकड़ों मुस्लिम युवकों को सोशल मीडिया के ज़रिए आईएसआईएस की तरफ आकर्षित करने की कोशिश की. इसके लिए उन्होंने ISIS से जुड़े वीडियो, डॉक्युमेंट और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए.

NIA ने बताया कि आरोपी और उसके साथी 'इस्लामिक स्टेट' और 'ब्लैक फ्लैग सोल्जर्स' नाम के कई व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप भी चलाते थे. इन ग्रुप्स के ज़रिए वे देश की एकता, सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुँचाने वाली बातें फैलाते थे.

एजेंसी ने यह भी बताया कि अलफसिथ, ISIS द्वारा चलाए जा रहे टेलीग्राम चैनल ‘नशीदा33’ से लगातार कट्टरपंथी वीडियो और सामग्री डाउनलोड करता था. फिलहाल NIA इस मामले में और भी लोगों की भूमिका और बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए जांच जारी रखे हुए है.

Read More
{}{}