Jharkhand: होली के जश्न के दौरान घोड़थंबा इलाके में डीजे बजाने को लेकर दो समूह के बीच झड़प हो गई. पुलिस के मुताबिक दोनों समूहों में पत्थरबाजी हुई. इसके अलावा कुछ गाड़ियों और दुकानों को आग भी लगा दी गई.
बीजेपी ने लगाया था गंभीर इल्जाम
जिसपर अब बीजेपी के नेता निशिकांत दुबे का बयान सामने आया है. निशिकांत का कहना हैं, "झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कहा था कि 81 विधानसभा क्षेत्रों में से 30 में मतदान 50% से बढ़कर 150% हो गया है. जिसका कारण बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि देवघर में दुकानें जलाई गई, यह सब कांग्रेस की नीतियों के कारण है. जो किसी न किसी बहाने से बांग्लादेशियों को भारत में ला रही है. इससे पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने इन घुसपैठियों को रिहा किया था. जिसके वजह से अब आदिवासियों की आबादी घट रही है. आदिवासियों की आबादी अब 45% से घटकर 22-23% हो गई है और वही मुसलमानों की आबादी 9% से बढ़कर 28-29% हो गए हैं. पूरे झारखंड में वोट बैंक की राजनीति चल रही है. अगर कांग्रेस के खिलाफ कोई बड़ा जन-आंदोलन नहीं हुआ तो हम राज्य खो देगें.
एनआरसी किया जाए लागू
इसके अलावा निशिकांत दूबे ने जल्द एनआरसी लागू करने की भी मांग की है, बीजेपी नेता ने कहा, "झारखंड के सीएम को सिर्फ चुनाव जीतना है. इसीलिए सरस्वती पूजा, दुर्गा पूजा, महाशिवरात्रि, होली, ईद के नाम पर ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. अगर एनआरसी और परिसीमन लागू नहीं हुआ तो अलग राज्य की मांग की जाएगी. झारखंड- बांग्लादेश में मिल जाएगा."
निशिकांत दूबे का यह बयान होली की रात हुई हिंसक झड़प के बाद आया है. दरासल झारखंड के घोड़थंबा इलाके में डीजे बजाने को लेकर दो समूहों में लगाई हो गई थी. लड़ाई के दौरान पत्थरबाजी भी हुई. कुछ दुकानों और गाड़ियों को आग में भी झोक दिया गया था.