trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02083050
Home >>Zee Salaam ख़बरें

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ; 9वीं बार संभाली सीएम की कुर्सी

Nitish Kumar: बिहार में फिर से एक बार नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं.  उन्होंने लगातार 9वीं वार मुख्यनमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं, राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. पीएम मोदी ने बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्रियों को बधाई दी है.

Advertisement
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ; 9वीं बार संभाली सीएम की कुर्सी
Sabiha Shakil|Updated: Jan 28, 2024, 06:32 PM IST
Share

Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार में फिर से एक बार नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं.  उन्होंने लगातार 9वीं वार मुख्यनमंत्री पद की शपथ ली है.  नीतीश कुमार को बिहार के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ओहदे और राजदारी की शपथ दिलाई. वहीं, राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. बीजेपी की तरफ से मौजूदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. नीतीश कुमार समेत 9 लोगों को गवर्नर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम की कुर्सी पर विराजमान किया गया. पटना के राजभवन में हुए शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम ओहद की शपथ ली.

आठ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के अलावा जेडीयू कोटे से श्रवण कुमार समेत आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. जेडीयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार शामिल हैं. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा कोटे से संतोष कुमार सुमन ने भी मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन के राजेंद्र मंडप में हुए शपथ ग्रहण समारोह में गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नीतीश कुमार समेत सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद रहे. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) कोटे से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्रियों को बधाई दी है. इससे पहले नीतीश कुमार ने रविवार को राजभवन जाकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नीतीश कुमार ने  राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए बीजेपी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के समर्थन का लेटर गवर्नर को सौंपा. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर 28 जनवरी को बिहार के 9वें मुख्यमंत्री को तौर पर शपथ ली. नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद आरजेडी और कांग्रेस उन पर लगातार हमलावर नजर आ रही है.

Read More
{}{}