trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02832176
Home >>Zee Salaam ख़बरें

अमेरिका के दौरे पर नेतन्याहू; ट्रंप ने हमास से कर दिया बड़ा वादा, इजरायल को होगी तकलीफ

Israel Hamas ceasefire deal: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के जरिए प्रस्तावित साजफीयर डील पर कतर में वार्ता चल रही है. इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास से वादा किया है कि वह गाजा में इजरायल को हमला करने से रोकेंगे. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
अमेरिका के दौरे पर नेतन्याहू; ट्रंप ने हमास से कर दिया बड़ा वादा, इजरायल को होगी तकलीफ
Zeeshan Alam|Updated: Jul 09, 2025, 09:15 AM IST
Share

Israel Hamas ceasefire deal: अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास से गाज़ा में सीज़फायर को लेकर एक बड़ा वादा किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास से वादा किया है कि वह इज़रायल को गाज़ा में हमला करने से रोकेंगे. यह बयान उस समय सामने आया है, जब इज़रायली प्रधानमंत्री अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं.

दरअसल, अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 60 दिनों की सीज़फायर योजना पर इज़रायल और हमास के बीच बातचीत चल रही है. यह वार्ता कतर की मध्यस्थता में राजधानी दोहा में हो रही है. इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को यह विश्वास दिलाया है कि वे गाज़ा में युद्ध को आगे नहीं बढ़ने देंगे. उन्होंने कहा कि 60 दिनों की सीज़फायर के बाद भी गाज़ा में लड़ाई शुरू नहीं होने दी जाएगी.

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब इज़रायली प्रधानमंत्री गाज़ा में सीज़फायर के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस में डिनर किया और गाज़ा में सीज़फायर समझौते के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.

गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा प्रस्तावित सीज़फायर डील 60 दिनों की है. हमास इस प्रस्ताव पर बातचीत कर रहा है, लेकिन हमास के अधिकारियों ने कुछ शर्तें रखते हुए मांग की है कि गाज़ा में 60 दिनों की सीज़फायर के बाद भी अगले दौर की सीज़फायर के लिए बातचीत के रास्ते खुले रहें, गाज़ा में मानवीय सहायता पहुंचे, और संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में सहायता का वितरण किया जाए. अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी हमास को विश्वास दिलाया है कि वे गाज़ा में युद्ध को आगे नहीं बढ़ने देंगे.

हालांकि गाजा में अभी-भी इजरायल की ओर से हमले जारी हैं. साथ ही हमास के लड़ाके भी इजरायल को मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं. हमास के लड़ाकों ने उत्तरी गाजा के बेत हनून इलाके में इजरायली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें IDF के 5 जवान मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए. हमास के लड़ाकों ने यह हमला बीते सोमवार को किया है. इस बात की पुष्टि IDF के प्रवक्ता ने की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IDF उत्तरी गाजा के बत हनून इलाके में हमास के खिलाफ एक ऑपरेशन चला रही थी, इस दौरान हमास के लड़ाकों ने सड़क किनारे प्लांटेड बम में विस्फोट कर दिया, जिससे इज़रायल को भारी नुकसान हुआ है. 

Read More
{}{}