trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02773468
Home >>Zee Salaam ख़बरें

गाजियाबाद में बदमाश कादिर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग, एक कांस्टेबल की मौत

Ghaziabad News: नोएडा पुलिस गाजियाबाद के नाहल गांव कादिर नामक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची थी, जहां बदमाश के दोस्तों और परिवार वालों ने पुलिस पर फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस हमले में एक कास्टेबल को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
गाजियाबाद में बदमाश कादिर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग, एक कांस्टेबल की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 26, 2025, 09:56 AM IST
Share

Ghaziabad News: उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद से पुलिस पर फायरिंग और पथराव करने का मामला सामने आया है, जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई है. नोएडा पुलिस गाजियाबाद एक शातिर बदमाश को पकड़ने पहुंची थी, जहां बदमाश के दोस्तों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

यह मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का है, जहां नोएडा पुलिस रविवार यानी कि 25 मई की देर रात को कादिर नामक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची थी. बदमाशों के परिवार और साथियों ने पुलिस पर फायरिंग और पथरबाजी शुरू कर दी, जिसमें एक 25 साल के कांस्टेबल सौरभ को गोली लगी. इसके बाद सौरभ को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे ने मृत घोषित कर दिया. 

कांस्टेबल की गोली लगने से मौत  
इस घटना के बाद डीसीपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "25 मई को थाना मसूरी को खबर मिली थी कि थाना मसूरी के ग्राम नाहल में गौतमबुद्धनगर के एक कास्टेबल सौरभ को गोली लग गई है, जिसे पुलिस यशोदा हॉस्पिटल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है."

सब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर FIR
डीसीपी ने आगे बताया कि नोएडा पुलिस गाजियाबाद एक फरार मुल्जिम कादिर की गिरफ्तारी के लिए आई थी. मुल्जिम कादिर नाहल का रहने वाला है. इस घटना में थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के सब-इंस्पेक्टर सचिन की तरफ से एक तहरीर दी गई है. इस तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

गिरफ्तारी के बाद हुई फायरिंग
रविवार की देर रात नोएडा की क्राइम ब्रांच और फेस-3 थाना पुलिस ने बदमाश कादिर को पकड़ने के लिए नाहल गांव में दबिश दी थी. टीम ने कादिर को उसके घर से गिरफ्तार भी कर लिया था. लेकिन, इसी बीच कादिर के साथियों और परिवार वालों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी और पथराव कर दिया. इस दौरान सिपाही सौरभ देशवाल के सिर में गोली लग गई थी. घायल कांस्टेबल को टीम आनन-फानन में अस्पताल ले गई थी, लेकिन सौरभ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. 

Read More
{}{}