trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02497538
Home >>Zee Salaam ख़बरें

अब इस राज्य में मुफ्त मिलेगी रसोई गैस; मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले किया वादा निभाया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लोगों को आश्वासन दिया है कि वह इलेक्शन से पहले लोगों से किए गए सारे वादों को पूरा करेंगे भले ही कम पैसे हों. उनका कहना है कि वह विकास के काम करते हुए कल्याणकारी योजनाओं को भी जारी रखेंगे.

Advertisement
अब इस राज्य में मुफ्त मिलेगी रसोई गैस; मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले किया वादा निभाया
Siraj Mahi|Updated: Nov 02, 2024, 10:19 AM IST
Share

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लोगों को आश्वासन दिया है कि वह इलेक्शन से पहले लोगों से किए गए सारे वादों को पूरा करेंगे भले ही कम पैसे हों. उनका कहना है कि वह विकास के काम करते हुए कल्याणकारी योजनाओं को भी जारी रखेंगे. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि "सरकार वित्तीय बाधाओं से जूझ रही है लेकिन हमारे पास इतनी सामर्थ्य है कि हम गरीबों का सपोर्ट कर सकें." चंद्रबाबू नायडू ये बातें इसलिए कर रहे थे क्योंकि उन्होंने राज्य में 'दीपम-2' स्कीम चलाई है. इसके तहत सरकार की तरफ से गरीब औरतों को साल में 3 सिलिंडर मुफ्त दिए जाने हैं.

मुफ्त सिलिंडर
दरअसल तेलगू देशम पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इलेक्शन से पहले वादा किया था कि अदर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो गरीब औरतों को साल में 3 रसोई गैस सिलिंडर दिए जाएंगे. चंद्रबाबू नायडू एक औरत अंबाती संथामा के घर पहुंचे और उन्हें मुफ्त में सिलिंडर दिया. इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने गैस से भरी एक गाड़ी को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि राज्य में तेलगू देशम पार्टी की तरफ से कल्याणकारी स्कीम लागू की जाएगी.

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: पटाखा विस्फोट में दो महिला समेत तीन जिंदा जले, 11 गंभीर रूप से घायल

48 घंटे के अंदर मिलेंगे पैसे
मुफ़्त एलपीजी सिलेंडर योजना के बारे में चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि लाभार्थियों को 48 घंटे के भीतर उनके खातों में गैस सिलेंडर की पूरी कीमत वापस मिल जाएगी. उन्होंने कहा, "हम एलपीजी सिलेंडर की कैशलेस डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र पर भी काम कर रहे हैं."

लोगों को पेंशन
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू एक दूसरी औरत बालीजेपल्ली जानकी के घर गए और उन्हें NTR भरोसा पेंशन के तहत 4000 रुपये दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार चुनाव से पहले किए गए वादे के मुताबिक सीनियर नागरिकों, शारीरिक रूप से विकलांग और बेसहारा औरतों सहित 64 लाख लोगों को बढ़ी हुई पेंशन दे रही है. "हमने निर्देश दिया है कि पेंशन के पैसे फायदा हासिल करने वालों को उनके दरवाजे पर दी जाएगी.

Read More
{}{}