trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02843926
Home >>Zee Salaam ख़बरें

असम में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान चली पुलिस की गोली, 1 शख्स की मौत

Assam News: असम के ग्वालपाड़ा जिले में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान पुलिस की फायरिंग में 20 साल के युवक चकवार हुसैन की मौत हो गई. मुस्लिम संगठनों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और असम सरकार की नीति पर सवाल उठाए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Advertisement
असम में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान चली पुलिस की गोली, 1 शख्स की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jul 17, 2025, 02:34 PM IST
Share

Assam News: असम के गोलपाड़ा ज़िले के पैकन गांव में आज सुबह प्रशासन बुलडोज़र कार्रवाई के लिए पहुंचा था, तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान असम पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग की. इस इस दौरान एक 20 साल के लड़के को गोली लग गई, जिससे युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है.

मृतक युवक की पहचान चकवार हुसैन के तौर पर हुई है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर गांव में पहुंची, तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और फिर देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया. इसके बाद पुलिस ने स्थिति काबू में लाने के लिए पहले चेतावनी दी, लेकिन हालात बिगड़ने पर गोली चला दी.

आशिक रब्बानी ने सरकार पर बोला हमला
चकवार हुसैन की मौत के बाद गांव में भारी नाराजगी है. सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर काफी गुस्सा देखा जा रहा है. असम के मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन के प्रमुख आशिक रब्बानी ने इस घटना की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि, "सरकार पहले ही मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाकर जुल्म कर रही थी और अब गोलियां भी चलाई जा रही हैं. ये सरासर नाइंसाफी है."

मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ने की ये बड़ी मांग
आशिक रब्बानी ने सरकार से मांग की है कि बुलडोजर कार्रवाई को तुरंत रोका जाए और इस तरह की हिंसा को बंद किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपनी नीति नहीं बदली, तो राज्य में शांति और भाईचारा खतरे में पड़ सकता है. इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन ने हालात पर काबू पाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. कई सामाजिक संगठनों ने भी इस कार्रवाई की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. फिलहाल पूरे ग्वालपाड़ा जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.

असम के गुवाहाटी से सरीफुद्दीन अहमद की रिपोर्ट 

Read More
{}{}