Asaduddin Owaisi on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद कूटनीति के जरिए पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए विदेश मंत्रालय ने कई सर्वदलीय डेलिगेशन गठित किए और यह डेलिगेशन अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान की पोल खोल रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा की अगुआई में सांसदों के सर्वदलीय डेलिगेशन कुवैत पहुंच गया है. कुवैत पहुंचने के बाद यह डेलिगेशन ने कुवैत में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया.
कुवैत में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए AIMIM चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को फिर से फ़ाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स की ग्रे लिस्ट में शामिल करने की मांग की. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल किया जाएगा और यह बहुत अहम है. क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है, तो पाकिस्तान आतंकवादियों की भर्ती करना बंद नहीं करने वाला है."
पाकिस्तान पर बोला हमला
उन्होंने आगे कहा, "पिछली बार जर्मनी में FATF ग्रे लिस्ट मीटिंग से पहले पाकिस्तान ने कहा था कि साजिद मीर मर चुका है. साजिद मीर वही व्यक्ति है जो मुंबई में हुए 26/11 के भीषण आतंकवादी हमले का मुख्य साजिशकर्ता था. उस समय तक पाकिस्तान कहता रहा कि वह मर चुका है लेकिन जैसे ही FATF की मीटिंग शुरू हुई, पाकिस्तान ने अचानक कहा कि साजिद मीर ज़िंदा है और हमारी अदालतों ने उसे सज़ा भी सुनाई है."
IMF से की ये मांग
उन्होंने IMF से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की. इसके साथ ही ओवैसी ने कुवैत से भी अपील की कि वह पाकिस्तान को फिर से एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डालने में भारत की मदद करे. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को फिर से एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डाला जाना चाहिए. इसके लिए कुवैत को भारत की मदद करने में अहम भूमिका निभानी होगी, ताकि पाकिस्तान को फिर से ग्रे लिस्ट में डाला जा सके, क्योंकि कुवैत जीसीसी का महासचिव है."