Panjab Boarder News: पहलगाम हमला के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, और जंग के आसार बढ़ गए हैं. इसी कड़ी में पाक सीमा से सटे पंजाब के ईलाकों में BSF ने किसानों को 48 घंटे के भीतर गेहूं की फसल काट लेने का ऑर्डर दिया है. इसके बाद किसानों के तरफ से फसल की कटाई शुरू भी करा दी गई है.
दरअसल, पंजाब के अमृतसर, फिरोजपुर, गुरदासपुर, पठानकोट जिला पाकिस्तानी सीमा से लगता है. इस लिहाज से यह सेंसिटिव माने जाते हैं. bSF ने किसानों को आदेश दिया है कि तारबंदी के पार गेहूं की फसल को 48 घंटे में काट लें और खेत को जल्दी खाली कर दें. साथ ही गुरुद्वारों से भी ऐलान कराकर किसानों को सूचित किया गया. ऐलान में कहा गया है कि दो दिनों के अंदर अपनी फसल की कटाई करके सुरक्षित कर लें वरना पूरी तरह गेट बंद कर दी जाएगी.
साथ ही बीएसएफ पहले से ज्याद सतर्क और एक्टिव हो गई है, अधिकारियों ने सीमा से सटे गांवों के लोगों को कहा है कि आस-पास कोई भी संदिग्ध गतिविधी दिखे तो तुरंत पुलिस या बीएसएफ को बताएं. पंजाब के पठानकोट से लेकर फाजिल्का तक 553 किलोमीटर लंबी सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है. बीएसएफ ने अपनी QRT को अलर्ट रहने को कहा है, और बोर्डर पर गस्ती बढ़ा दी गई है.
गौरतलब है कि दोनों मुल्कों की सेनाए LOC पर अपने मौजूदगी और तादाद को बढ़ा रही है, साथ ही भाड़ी भड़कम हथियारों को तैनात कर रही है. इन सभी तैयारियों को देखर जानकारों का मानना है कि जंग कभी-भी होसकती है.