Indian action against pakistan: पहलगम आतंकी हमला के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस कड़ी में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा फैसला लेते हुए भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिक को 48 घंटे के भीतर अपने मुल्क वापस लौटने का ऑर्डर दिया है, लेकिन पाकिस्तान से सचिन के प्यार में आई सीमा हैदर भारत में ही रहना चाहती है. उसने भारत सरकार से खास अपील भी की है.
दरअसल, भारत सरकार के इस फैसले के बाद बड़ी तादाद में पाकिस्तानी नागरिक अपने मुल्क वापस लौट रहे हैं. ऐसे में सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजे जाने का डर सता रहा है, उन्होंने मीडिया के जरिए भारत की सरकार से अपील की है कि उसे भारत में ही रहने दिया जाए. उन्होंने कहा कि पहले वह पाकिस्तान की बेटी थी, पर अब भारत की बहु है, और वह वापस नहीं जाना चाहती है.
सीमा हैदर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए कहा कि मैं इनेके शरण में हूँ. मुझे यही रहने दिया जाए. हालांकि सीमा हैदर को लेकर अधिकारियों के तरफ से अभीतक कोई बयान नहीं आई है. सीमा हैदर के पास एक और कानूनी एडवानटेज यह है कि उनपर बिना वीज भारत में प्रवेश करने से जुड़ा मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए जबतक कोर्ट से मामला खत्म नहीं हो जाता तब-तक वह भारत में ही रहेंगी.
गौरतलब है कि भारत सरकार के इस फैसले के बाद से सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के भारत में रहने या पाकिस्तान जाने से जुड़ी चर्चा चल रही है. बता दें कि सीमा हैदर साल 2023 में अपने चार बच्चों के साथ नेपाल बोर्डर के रास्ते गैर कानूनी तरीके से भारत आई हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने प्रेमी सचिन मिना से शादी कर ली थी.
सीमा हैदर ने भारतीय नागरिक्ता के लिए राष्ट्रपति के पास याचिका भी दायिर की थी, लेकिन यह मामला अभीतक विचाराधिन है. यानी वर्तमान समय में वह भारत की नागिरक नहीं. हाल ही में उन्होंने अपने पांचवे बच्चे को जन्म दिया था.