trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02731043
Home >>Zee Salaam ख़बरें

भारत में मौजूद पाकिस्तानी हताशा में लौट रहे हैं अपने मुल्क; वाघा बोर्डर पर भारी भीड़

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने इंडिया से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में अपने मुल्क वापस जाने का निर्देश दिया, जिसके बाद पंजाब में मौजूद वाघा अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों की भीड़ लग गई है.

Advertisement
भारत में मौजूद पाकिस्तानी हताशा में लौट रहे हैं अपने मुल्क; वाघा बोर्डर पर भारी भीड़
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 25, 2025, 08:15 PM IST
Share

Pahlgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने गुजिश्ता 22 अप्रैल को सैलानियों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई , और दर्जोनों घायल होगएं. इसी कड़ी में भारत सरकरा ने 23 अप्रैल को कई फैसले लिए, जिसमें 48 घंटे के भीतर भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिक को मुल्क छोड़ने की बात कही गई थी. इस फैसले के बाद से वाघा अटारी बोर्डर पर पाकिस्तानी पर्यटकों की भीड़ अपने मुल्क वापस जाते हुए देखे गए. 

अपने मुल्क वापस जाने के लिए वाघा अटारी बोर्डर पर आए एक पाकिस्तानी पर्यटक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बहुत दुखी है क्योंकि उनके वालिद यहीं है, और उसे अचानक से उसे पाकिस्तान लौटना पड़ रहा है. पार्यटक ने भावुक्ता के साथ कहा कि चाहे हम हिंदू हो या मुस्लिम हम सब भाई हैं, उसने आगे कहा कि पिछली रात को अचान से बताया गया कि हमें वापस जाना होगा.

ऐसी ही पाकिस्तान लौटने की कोशिश कर रही महिला ने कहा कि वह अपने पैरेंट्स से मिलने भारत आई हुई थी, अब वह पाकिस्तान जाना चाह रही है. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे पाकिस्तानी है, और उनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है, जबकि उस महिला ने दावा किया कि उसके पास इंडियन पासपोर्ट है. उसने सरकार से गुजारिश करते हुए कहा कि उसे भारतीय पासपोर्ट पर पाकिस्तान जाने दिया जाएय.

वहीं, भारत सरकार ने अपने नागरीकों से पाकिस्तान की यात्रा न करने की अपील की है, और वर्तमान वक्त में जो भारतीय पाकिस्तान में हैं, उन्हें जल्द अपने मुल्क वापस लौटने के लिए कहा है. 

पहलगाम हमले के बाद से दोनों मुल्कों में तनाव बढ़ गया है, और एक दूसरे के खिलाफ कई फैसले लिए गए हैं. भारत सरकार ने गुजिश्ता 23 अप्रैल को तत्काल प्रभाव से सभी पाकिस्तानी वीजा को रद्द कर दिया हालांकि 27 अप्रैल तक यह वीजा मान्य होगा, वहीं, मेडिल वीजा धारक पाकिस्तानियों के लिए आखिरी तारीख 29 अप्रैल तक है.

Read More
{}{}