Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गुस्साए लोगों ने कई जगह पर आम कश्मीरी और मुसलमानों को टार्गेट करना शुरू कर दिया था. इल बीच इस हमले में अपने फौजी पति को खोने वाली हिमंशी ने लोगों से खास अपील की है.
दरअसल, पहलगाम हमले में हरियाणा के रहने वाले नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी. अब विनय की बीवी हिंमाशी ने उनके जन्मदिन पर मीडिया के सामने एक बयान दिया है, और कहा है कि हमें आम कश्मीरियों और मुस्लिमों को टार्गेट नहीं करना चाहिए. उन्होंमे सभी से शांति की अपील की है. साथ ही दोषियों को सख्त सजा देने की मांग है.
बता दें दिवंगत लेफ्टिनेंट विनय का 1 मई यानी आज जन्मदिन है, इसी लिए उनके परिवार वालों ने उनके याद में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया था. इस आयोजन में भारी तादाद में लोगोने हिस्सा लिया, और रक्त दान किया है.
गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और हिंमाशी का हाल ही में 16 अप्रैल को शादी हुई थी. दोनों हनिमुन के लिए कश्मीर गए थे, लेकिन 22 अप्रैल के आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई. इस हमले में टोटल 27 लोगों की मौत हो गई थी, और पीड़ितों ने दावा किया था कि आतंकियों ने धर्म की पहचान करने के बाद उन्हें मार रहे थे.
इस हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में दूरियां और बढ़ गई है, और दोनों मुल्क जंग के मुहाने पर खड़े नजर आ रहे हैं. भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं, जैसे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से तुरंत निकालना, पाकिस्तान के साथ सिफारती रिश्ता को खत्म करना और सिंधु नदी जल समझौते को स्थगित करना.
भारत द्वारा एक्शन के बाद पाकिस्तान ने भी इंडिया के खिलाफ कई फैसले लिए हैं. जैसे सभी द्विपक्षीय व्यपार को खत्म किया गया है, भारत के लिए पाकिस्तान ने अपने हवाई सीमा को अस्थाई तौर पर बंद किया है. साथ ही वहां के नेताओं का कहना है कि भारत अगर पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी सैन्य कार्रवाई करेगा, तो पाकिस्तान पूरी ताकत के साथ इंडिया को जवाब देगा.