Jammu Kashmir News: पहगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव है, बोर्डर पर जंग जैसे हालात है. जंग के आसार को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के बोर्डर एरिया में बंकरों को लोगों ने साफ करना शुरू कर दिया है. जी मीडिया टिम जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में बने बंकर की जानकारी की तहकीक की और लोगों से बात की है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में जी मीडिया की टीम अख्तर और फ़ौज के घर पहुंची, दोनों ने जी मीडिया की टीम को अपने घर में बने बंकर को दिखाया, इस बंकर में लगभग 24 लोगों के रहने की जगह थी, जिसमें ऑक्सिजन पहुंचने की जगह बनाई गई थी, बर्डर पर जंग जैसे हालात को देखर कुपवारा जिले के लोग किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है, और बंकरों की सफाई भी कर रहे हैं.
जान-माल की नुकशान से बचाएंगे ये बंकर
जंग के आसार से आम लोगों में डर का माहौल तो है, लेकिन दूसरी और वहां के लोग फौज के साथ कंधा से कंधा मिलाकर हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. बता दें कि कुपवाड़ा के नजदीक कुछ साल पहले भारत पाकिस्तान के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें चार आम लोगों की मौत हो गई थी, उसी वक्त से इन इलाकों में बंकर का निर्णम किया गया था.
लोगों के घरों में बने हैं बंकर
साथ ही कुछ लोगों ने अपने प्रशन घरों में बंकर बनाया हुआ है, उनका कहना है कि पाकिस्तान के तरफ से होने वाली फायरिंग की वजह से जान-माल की नुकशान होती है, इसी लिए उन्हें बंकर बनवाय है, ताकि जंग जेसै हालात हो तो अपने-आप को सेफ किया जा सके.