trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02747875
Home >>Zee Salaam ख़बरें

पाक की कायराना हरकत, कुपवाड़ा में आम नागरिकों को बनाया निशाना

भारतीय सेना के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों पर गोलीबारी और भारी मोर्टार दागे हैं. इन हमलों में कई आम नागरिकों की जान गई हैं और एक भारतीय जवान भी शहीद हुए हैं. उमर-अब्दुल्लाह ने इन हमलों की निंदा की है.  

Advertisement
 पाक की कायराना हरकत, कुपवाड़ा में आम नागरिकों को बनाया निशाना
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 08, 2025, 08:26 AM IST
Share

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए एयरस्ट्रइक के बाद बुधवार को पाकिस्तान सेना के तरफ से जम्मू-कश्मीर के इलाकों में गोलीबारी की गई है. सुरक्षा आधिकारियों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार की आधी रात के बाद कुपवाड़ा जिला के करनाह नागरिक इलाके को निशाना बनाया है. 

जम्मू-कश्मीर में की गई गोलाबारी का भारतीय सेना ने मुहतोड़ जवाब दिया है. मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा में किए गए फायरिंग में किसी के हाताहात होने की खबर सामने नहीं आई है. बताया गया है कि हमला शुरू होते ही करनाह के सभी लोग एक सुरक्षित जगह पर चले गए थे. 

भारत-पाक मुठभेड़ में एक जवान शहीद 
आपकों बता दें कि भारत-पाक के मुठभेड़ में एक भारतीय जवान शहीद हुए है. भारतीय सेना के ऑफिशियल आकाउट पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी है. पाक सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों पर हमले कर सीजफायर का उल्लंघन किया है. 

कई इलाकों पर गोलाबारी 
भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक सेना ने बुधवार को पूंछ में गोलीबारी की है, जिसमें कई आम नागरिकों की जान गई है. कई मीडिया रिपोर्ट और आधिकारियों के मुताबिक 13 लोगों की मौत हुई है और 57 लोग घायल हुए है.  इसके अलावा आधिकारियों ने जानकारी दी है कि कृष्णा घाटी, शापुर, पूछं के मानकोट और लाम, मंजाकोटे और गम्भीर इलाकों में भी हमले किए गए हैं. 

भारत ने आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया 
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलीबारी भारत द्वारा किए गए गोलीबारी से ज्यादा है. भारत ने एयरस्ट्राइक के वक्त भी आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया था." वहीं जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि भारत किसी भी तरह की स्थिती से निपटने के लिए तैयार है. 

Read More
{}{}