Pakistan: पाकिस्तान में पिछले हफ्ते से आतंकवादियों का आतंक जारी है. रोजाना ही हमले और बमबारी की घटनाएं समाने आ रही है. प्रशासन ने आवाम की सुरक्षा को देखते हुए 17 मार्च को पकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जिले में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया था.
पाकिस्तान की सेना ने सोमवार यानी कि 17 मार्च को मीडिया शाखा को यह जानकारी दी है कि खैबर पख्तूनख्वा में चल रहे खुफिया अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. इन आतंककियों ते ठीकाने की जानकारी सेना के खुफिया और जासूस द्वारा मिली थी.
'इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की स्थानीय मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने पर खैबर जिले के टोर दर्रा इलाके में अभियान चलाया. इसमें कहा गया, "अभियान के दौरान, हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर धावा बोल दिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया."
हथियार और गोला-बारूद बरामद
इसके अलावा आईएसपीआर ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए है. साथ ही आईएसपीआर का यह भी कहना है कि ये मारे गए आतंकवादी कई आतंकवादी गतिविधियों और हमलों में पूरी तरह से शामिल पाए गए है.
10 उग्रवादियों को मार गिराया
इसके पहले भी पाक की सेना ने एक खुफिया जानकारी से आतंकवादियों के हमलो को नाकाम कर दिया था. दराअसल पिछले हफ्ते दक्षिण वजीरिस्तान जिले के जंडोला इलाके में एक आतमहत्या की जांच के दौरान आतंकवादियों के हमले को नाकाम कर दिया. सेने ने इस मुठभेड़ में हमले को नाकाम करने के साथ-साथ 10 उग्रवादियों को मार गिराया था.
कम से कम दर्जन हमले
बीते दो दिनों में पाक के खै़बर प़ख्तूऩख्वा प्रांत में बीएलए यानी कि बलूचिस्तान लिबरेश आर्मी द्वारा कम से कम दर्जन हमले किए जा चुके हैं. जिसके बाद ही प्रशासन ने खै़बर प़ख्तूऩख्वा प्रांत के टांक और दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाकों में 12 घंटे का कर्फ्यू लगाया था और यातायात के कई रास्तें भी बंद कर दिए थे.