trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02747562
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Operation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान; पूंछ में निर्दोष नागरिकों से ले रहा बदला, 15 की मौत

Pakistan Attack in Poonch: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर भीषण बमबारी की, जिसमें 90 आतंकी मारे गए। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने LoC पर गोलीबारी की, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
Operation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान; पूंछ में निर्दोष नागरिकों से ले रहा बदला, 15 की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 07, 2025, 09:18 PM IST
Share

Pakistan Attack in Poonch: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को मार गिराने की कसम खाई थी और आज यानी 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भीषण बमबारी की गई, जिसमें कम से कम 90 आतंकी मारे गए हैं. इस हमले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और LoC पर भीषण गोलीबारी कर रहा है, जिसमें कम से कम 15 मासूम लोगों की जान चली गई है. जबकि 30 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. सेना ने यह जानकारी दी है.

दरअसल, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में भीषण गोलीबारी कर रहा है. पाकिस्तान के तरफ से लगातार मोर्टार दागे जा रहे हैं. भारतीय फौज भी मोर्चा संभाल लिया है और पाकिस्तानी फौज को करारा जवाब दे रही है. भारतीय फौज ने कहा कि पाकिस्तान के हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. मकामी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में तनाव का माहौल है.

पूंछ के कई इलाकों में भीषण गोलीबारी 
वहीं, पूंछ जिले में मौजूद एक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष नरिंदर सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी गोला गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के एक कोने पर लगा, जिससे एक दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ शीशे टूट गए. उन्होंने यह भी बताया कि पुंछ जिले के मुख्लतिफ इलाकों में सीमा पार से हुई गोलाबारी में 15 लोगों की जान चली गई है.

क्यों हो रहा है बवाल
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टेरर अटैक हुआ था. इस हमले में कम से कम 15 सैलानियों की मौत हो गई थी. जबकि कई टूरिस्ट जख्मी हो गए थे. इस हमले की दुनियाभर में निंदा हुई और पाकिस्तान की भी आलोचना हुई. टेरर अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को मार गिराने की कसम खाई और आज यानी 7 मई को पोक में भारतीय फौज ने आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच और तनाव बढ़ गया है.

Read More
{}{}