Pakistan Flood News: पाकिस्तान में आचानक आई पाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी है. यह बाढ़ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बाढ़ में 18 पर्यटक बह गए हैं, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी हैं. अबतक 7 लोगों की शव बरामद की गई है.
दरअसल, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात नदी में आचानक से जलस्तर बढ़ने की वजह से शुक्रवार (27 जून) को बाढ़ आ गई. वहीं, खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में 73 पर्यटक अभी फंसे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान के फिजागत क्षेत्र में एक नदी के किनारे दो परिवार के सदस्य नाश्ता कर रहे थे, तभी आचानक से बाढ़ आ गई, जिसमें उनके परिवार वाले बह गए. हालांकि बचाव कर्मियों ने सिर्फ तीन ही लोगों को बचा पाएं.
घटना की पुष्टि करते हुए स्वात के डिप्टी कमिश्नर शहजाद महबूब ने बताया कि 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. अचानक आई बाढ़ के कारण कई जगहों पर करीब 73 लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान में बड़ी मुश्किलें आ रही हैं. इस घटना के बाद एक बचाव अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब आठ बजे इन लोगों के डूबने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि पीड़ित
एक पर्यटक ने बताया कि उनके परिवार के 10 सदस्य बह गए, जिनमें से एक महिला का शव बरामद किया गया है. नौ बच्चों की तलाश अभी भी जारी है. स्थानिय मीडिया के मुताबिक जब पर्यटक परिवार के सदस्य नाश्ता कर रहें थे, तभी बच्चें नदी के किनारे तस्वीर लेने चले गए, परिवार वालों ने बताया कि उस वक्त नदी में पानी ज्यादा नहीं था. पीड़ित परिवार ने स्थानिय मीडिया से बात करचते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलने के कई घंटे बाद बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक बच्चे नदी में बह चुके थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना के लिए अधिकारियों की कड़ी आलोचना की. प्रत्यक्षदर्शी इस घटना के पीछे अधिकारियों की घोर लापरवाही को जिम्मेदार बता रहे हैं. लोगों ने दावा किया कि बाढ़ में पर्यटक लगभग दो घंटे तक बिना किसी सहायता के फंसे, जिसके बाद बह गएं.