Blochistan News: पाकिस्तानी फौज बलूचिस्तान में मानव अधिकारों का हन्न कर रही है. बीते बुधवार को पाकिस्तानी फौज की एक बड़ी टुकड़ी ने एक बलूच लड़ाके के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के जवानों ने बलूच लड़ाके के घर वालों के साथ बदसलुकी की और बच्चों, महिलाओं के साथ मार-पीट की. पाक फौज ने बलोच लड़ाका नबील होथ के घर पर छापेमारी की थी. हालांकि नबील होथ को पाकिस्तानी सेना ने पहले ही मारकर दफना दिया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के तुर्बत के गोगदान इलाके में एक मारे गए बलूच प्रतिरोध सेनानी के घर पर छापा मारा, पाक फौज ने उस बलूच लड़ाके के घर में तोड़फोड़ की. पाक फौज की एक बड़ी टुकड़ी ने इस घर को चारों-ओर से घेर लिया और तलाशी के नाम पर नवील होथ के परिवार वालों के साथ हिंसा की. इस दौरान घंटों तक पाक फौक की ड्रोन आसमान में मंडराते रहें, जिससे स्थानीय लोगों में भय और अशांति फैल गई.
स्थानीय लोगों ने कही ये बातें
वहीं, स्थानीय निवासियों ने छापेमारी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और इसे मानवाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि विरोध करने वालों के परिवारों में डर पैदा करने के लिए की जा रही है.
पाक फौज ने बलूच लड़ाकों को अमानवीय तरीके से किया दफ़न
बता दें कि नबील अहमद होथ एक बलूच लड़ाका था, जो इसी साल अप्रैल में तुर्बत के डांक इलाके में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ लड़ते हुए मारे गए. नबील के साथ ज़काउल्लाह और फिरोज नाम के बलूच लड़ाके भी मारे गए थे. पाक फौज पर इल्जाम है कि उन्होंने तीनों बलूच लड़ाकों को बिना कफ़न के दफ़ना कर दिया, और शव उनके परिवारों को नहीं सौंपे.
परिवार वालों ने किया था विरोध
मारे गए लड़ाकों के परिवारों ने उनके शवों की वापसी की मांग की और तुर्बत में धरना दिया, जब उन्होंने खुद कब्रें खोदने की कोशिश की, तो स्थानीय पुलिस ने उन पर बल प्रयोग किया और उन्हें धमकी दी. मानवाधिकार संगठनों ने इस घटना की निंदा की और पाकिस्तानी अधिकारियों से धार्मिक और कानूनी अधिकारों का सम्मान करने की सुझाव दिया था.
मानवाधिकार संगठनों का पाक फौज को चेतावनी
साथ ही मानवाधिकार संगठनों ने पाक फौज से बलूच लड़ाकों के परिवार वालों को निशाना न बनाने की अपील की थी. मानवाधिकार संगठनों ने यह चेतावनी दी है कि इस तरह की सामूहिक सज़ाएँ बलूच आबादी में और भी ज़्यादा आक्रोश पैदा करेंगी और इस क्षेत्र को राज्य से और भी अलग-थलग कर देंगी.