Pakistan News: पाकिस्तानी आर्मी मुल्क में मौजूद आतंकवादियों के खिलाफ काल साबित हो रहे हैं. पिछले दिनों पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में हुए ट्रेन हाईजैकिंग के बाद पाकिस्तान अपने मुल्क से आतंकियों को पूरी तरह साफ करने की कार्रवाई में जुट गया है. इसी बीच पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखावा में लगभग 10 अलगाववादियों के मारे जाने का माला सामने आया है. यह कार्रवाई पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया है. इस ऑपरेशन की अगुवाई कर रेह 24 साला एक कैप्टन की मौत भी हो गई है.
दरअसल, पाकिस्तान के भीतर गुजिश्ता कुछ सालों में आतंकी हमलों में चौंका देने वाली तेजी देखी गई है. मुल्कभर में हो रहे आतंकी हमलों से देश की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवालिया निशान उठ रहे थे. इसी महीने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में BLA नामक अलगाववादी संगठन ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. अब पाकिस्तान सरकार आतंकियों के खिलाफ मुल्क भर में अभियान चला रही है. इसी बीच गुरुवार 21 मार्च को एक पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को मिली एक खुफिया जानकारी की मदद से आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन लॉंच किया गया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लगभग 10 आतंकी मारे गए हैं, और 1 पाकिस्तानी सेना का कैप्टन भी मारा गया है.
इस ऑपरेशन के बारे में आईएसपीआर ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान उनके सैनिकों ने टार्गेटेड जगह को चुके से घेर लिया, और मौका मिलते ही आतंकियों पर हमला किया. आईएसपीआर के मुताबिक इस ऑपरेशन में लगभग 10 टेररिस्ट मारे गए हैं, वहीं, पाकिस्तानी सेना का एक 24 साला कैप्टन हसनैन अख्तर ने अपनी जान गवां दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी सेना को मौके से भाड़ी तादाद में गोला-बारूद का जखिरा मिला है. आईएसपीआर ने अपने बयान में कहा कि मारे गए आतंकी इलके में कई आतंकी हमलों में शामलि रहे हैं, और आम लोगों का भी खून बहाया है.
आईएसपीआर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना आगे भी इसी तरह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते रहेगा. उन्होंने कहा कि मुल्क भर से दहशतगर्दों को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना मुल्क से दहशतगर्दी को खत्म करने के लिए मजबूती से तैयार हैं, और पाकिस्तान के बहादूर सैन्य अधिकारियों की शहादत उन्हें आतंकियों के खिलाफ और मजबूती देती है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस साल के पिछले कुछ महीनों में आतंकवादियों और बलूचिस्तान के विद्रोहियों से कई हमले झेले हैं. थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) के तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2025 में मुल्क में आतंकवादी हमलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी देखी गई है, जो पिछले महीने की मुकाबले में 42% ज्यादा है. आंकड़ों से पता चला है कि मुल्क भर में कम से कम 74 आतंकवादी हमले दर्ज किए गए हैं. इन हमलों में लगभग 91 मौतें हुईं हैं, जिनमें 35 सुरक्षाकर्मी, 20 आम नागरिक और 36 आतंकवादी शामिल हैं. PICSS के तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक इन हमलों में लगभग 117 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें 53 सुरक्षा बल कर्मी, 54 नागरिक और 10 आतंकवादी भी शामिल हैं.