Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की निति को दुनिया की पटल पर रखने के लिए भारत ने ऑल पार्टी डेलिगेशन को 33 देशों के दौरे पर भेजा था, जिसमेंसे कई डेलिगेशन अपने दौरे पूरे कर भारत वापस लौट चुके हैं, और कई लौट रहे हैं. अब पाकिस्तान भी भारत की निति को कॉपी करते हुए सोमवार 2 मई को अपने सांसदों को कई अमेरिका, ब्रिटेन, रूस समेत कई मुल्कों के दौरे पर भेजा है.
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा है कि PM शहबाज शरीफ के निर्देश पर ऑल पार्टी डेलिगेशन का गठन किया गया, और सोमवार यानी आज उन्हें विदेश दौरा के लिए रवाना कर दिया गया है. ये डेलिगेशन कई मुल्कों में जाकर भारत द्वारा पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर करने और उससे हुई नुकशान के बारे में जानकारी देगें. साथ ही वहां के सांसद, मीडिया, सिविल सोसाईटी, और प्रवासी पाकिस्तानियों से मिलकर पाकिस्तान के समर्थन में सहानुभूति जुटाने की कोशिश करेगा.इन डेलिगेशन में पाकिस्तान पिपुल्स पाक्टी के नेता और वहां के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी समेत कई नेताओं का ग्रुप इस डेलिगेशन में शामिल हैं.
भारत ने दिया था, पाकिस्तान को करारा जवाब
गौरतलब है भारत ने दुनिया के पटल पर आतंकवाद से पाकिस्तान के रिश्ते को उजागर कर दिया है. भारत द्वारा भेजे गए डेलिगेशन ने दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में बताया, और समर्थन भी हांसिल किया. गुजिश्ता 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रस्त आतंवादियों ने मासूम सैलानियों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर दिया, और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया. इस अटैक में पाकिस्तान को काफी नुकशान पहुंचा था, और कई हाई-प्रोफाईल आतंकी भी मारे गए थे.