trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02653568
Home >>Zee Salaam ख़बरें

पाकिस्तानी पुजारी ने कही बड़ी बात; जिहादियों के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तानी सेना देती है हिंदुओं का साथ

Pakistani Priest In Ayodhya: पाकिस्तान के कराची में मौजूद पाकिस्तान की सबसे बड़ी हमनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी भारत आए हुए हैं. मुख्य पुजारी राम नाथ मिश्रा अयोध्या दौरे पर हैं. इस बीच बुधवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान सरकार और सेना की तारिफ किया और उन्हे कट्टरपंथियों के खिलाफ हिंदुओं का साथ देने वाला बताया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.  

Advertisement
पाकिस्तानी पुजारी ने कही बड़ी बात; जिहादियों के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तानी सेना देती है हिंदुओं का साथ
Zee Salaam Web Desk|Updated: Feb 20, 2025, 11:36 AM IST
Share

Pakistani Priest In Ayodhya: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवाद को पोषित करने और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में बदनाम है. पाकिस्तान के कराची में मौजूद हनुमान मंदिर के पुजारी भारत आए हुए हैं. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान सरकार और सेना को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाला योद्धा बताया है. उन्होंने अपने हनुमान मंदिर से जुड़ी एक विवाद का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट, सेना और सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जिहादी ग्रुपों के खिलाफ लड़ने में इन संस्थाओं ने हमारी मदद की थी.

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने हिंदूओं के हक में किया फैंसला
दरअसल पाकिस्तान के कराची में मौजूद सबसे बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी राम नाथ मिश्रा अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने आए हैं. बुधवार 19 फरवरी को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने हमेशा मुल्क में चरमपंथी तंजीमों के खिलाफ हिंदुओं का समर्थन किया है. अयोध्या की यात्रा पर आये मिश्रा ने कराची में पंचमुखी हनुमान मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ संघर्ष को याद करते हुए कहा कि भारत के विभाजन के समय मूल रूप से 25 हजार वर्ग फुट में फैले इस मंदिर की जमीन के ज्यादातर हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया गया था. लेकिन 2018 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फैसले के कारण अतिक्रमण को हटाया गया.

पाकिस्तान की सभी हिंदू मंदिरों की जमीन से कब्जा हटा कर हिंदू समाज को समाज को सौंपेगी पाकिस्तान की सरकार 
 उन्होंने कहा कि हमने अपने मंदिर की जमीन के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. कई कट्टरपंथी तंजीमों ने हमारा विरोध किया लेकिन हमने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और विभाजन से पहले हमारे पास मौजूद सारी जमीन वापस करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एतिहासिक फैसले के बाद हमें मंदिर की जमीन वापस मिल गई.  मुख्य पुजारी राम नाथ मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारे हक में फैसला सुनाया और जिहादी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना और सरकार ने इस फैसले को लागू किया. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर पाकिस्तानी सेना और सरकार ने हम हिंदुओं  को पूरी तरह समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सभी हिंदू मंदिरों के लिए भी फैसला सुनाया है. अदालत ने हिंदूओं से जुड़ी सभी पूजा स्थलों और संपत्तियों पर से कब्जा हटा कर उन्हें हिंदुओं को सौंपने का हुक्म दिया है. 

भारत और पाकिस्तान के लोग आपस में दोस्ताना रिश्ता चाहते हैं
भारत-पाकिस्तान के आपसी रिश्तों का जिक्र करते हुए मिश्रा ने वीजा मिलने की प्रोसेस को आसान बनाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के लोग दोस्ताना रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं. पाकिस्तानी हिंदू मेरे नेतृत्व में भारत की चार धाम यात्रा पर जाना चाहते हैं, जबकि भारतीय हिंदू पाकिस्तान में प्राचीन हिंदू धार्मिक स्थलों, जैसे कि पेशावर में गोरखनाथ मंदिर, चिट्टी हट्टी में शिव मंदिर, कराची में पंच मुखी हनुमान मंदिर और इस्लामाबाद में कृष्ण मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं. मिश्रा ने कहा कि हमने पाकिस्तान सरकार से मंदिर को एक भव्य संरचना के तौर पर विकसित करने की अपील की है, ताकि दुनिया भर से पर्यटक आकर्षित हों और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लाभ हो.

Read More
{}{}