trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02839180
Home >>Zee Salaam ख़बरें

या अल्लाह, मरने के बाद भी नहीं मिली फिलिस्तीनियों को दो गज जमीन; इजरायल ने किया घिनौना काम

Gaza War: गाजावासी जिंदगी में और मौत के बाद भी इजरायली क्रूरता का शिकार हो रहे हैं. इजरायली फौज के जरिए जिंदा लोगों पर बमबारी की जारी है, साथ ही कब्रिस्तानों पर हमला करके लाशों को चुरा लिया जा रहा है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
या अल्लाह, मरने के बाद भी नहीं मिली फिलिस्तीनियों को दो गज जमीन; इजरायल ने किया घिनौना काम
Zeeshan Alam|Updated: Jul 14, 2025, 09:38 AM IST
Share

Gaza War: गाजा में इजरायली फौज ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने गाजा में मौजूद 67 परसेंट कब्रिस्तानों को नष्ट कर दिया है. यह जानकारी गाजा के धार्मिक मालों के मंत्रालय ने दी है. इसी कड़ी में IDF ने बीते जुमेरात के तड़के सुबह दक्षिणी गाजा के एक ऐतिहासिक कब्रिस्तान को बुलडोजर से धवस्त कर दिया, यहांतक कि कब्र से लाशों को बाहर निकाला गया.

दरअसल, गाजा में लगातार हो रहे हैं. इससे बचने के लिए गाजावासियों ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में मौजूद एक ऐतिहासिक तुर्की कब्रिस्तान के पास सिविर लगाकर रह रहे थे. इजरायली फौज के जरिए इन शिविरों को बुलडोजर से धवस्त कर रही थी. इसी कड़ी में IDF ने ऐतिहासिक तुर्की कब्रिस्तान पर को भी बुलडोजर से धवस्त कर दिया. साथ ही IDF के जरिए कब्र के अंदर से लाशें निकाल ली गईं. 

गाजा में धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने इस घटना की निंदा की और इस घटना को मानवीय और सभी अंतरराष्ट्रीय मुल्यों का उल्लंघन करार दिया है. मंत्रालय ने कहा कि IDF ने न केवल कब्रों को नष्ट किया, बल्कि "शहीदों और मृतकों के शवों को भी चुरा लिया." मंत्रालय ने दावा किया कि अक्टूबर 2023 से अबतक IDF के जरिए गाजा में मौजूद टोटल 60 कब्रिस्तानों में से 40 को नष्ट कर दिया गया है. 

गाजा में धार्मिक मालों के मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय कानूनी निकायों और मानवाधिकार संगठनों से अपील की है कि इस मामले की तुरंत जाँच की जाए और इन उल्लंघनों को रोकने के लिए तत्काल उपाय किया जाए. मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय कानूनी निकायों से यह मांग की है कि गाजा में IDF के जिरए जीवित और मृत लोगों के खिलाफ किए जा रहे आपराधों जवाबदेही तय की जाए. 

गौरतलब है कि गाजा में पिछले 21 महीने से इजरायल बमबारी कर रहा है. इन हमलों में लगभग 60 हजार गाजावासियों की मौत हो गई है, जिसमें ज्यादातर महिलाए और बच्चे हैं. साथ ही गाजा में मानवीय संकट भी उतपन्न हो गई है. लोगों के पास खाने के लिए राशन नहीं है. गाजावासी जिंदा रहने के लिए पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय सहायता पर निर्भर हैं. 

 

Read More
{}{}