trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02496127
Home >>Zee Salaam ख़बरें

बाहुबली नेता पप्पू यादव जब अपने प्यार को पाने में हुए नाकाम, और की सुसाइड की कोशिश!

Pappu Yadav: पुर्णिया से सात बार के सांसद पप्पू यादव इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई और झारखंड चुनाव को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन अब उनकी पत्नी रंजीता रंजन को लेकर खबरें आ रही है. ऐसे में उनकी प्रेम कहानी और शादी के बारे में भी जानना बेहद दिलचस्प हो गया है. 

Advertisement
बाहुबली नेता पप्पू यादव जब अपने प्यार को पाने में हुए नाकाम, और की सुसाइड की कोशिश!
MD Altaf Ali|Updated: Oct 31, 2024, 06:56 PM IST
Share

Pappu Yadav Love Story: अपने जमाने के बाहुबली नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई को मामूली गुंडा बताकर खबरों में बने हुए हैं. पप्पू यादव पुर्णिया के सांसद हैं और उनकी पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस नेता, हाल के दिनों में रंजीत रंजन और पप्पू यादव को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कुछ जगह दोनों के तलाक की बात भी सुनने में आई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैसे रंजीत रंजन की एक फोटो देखकर बाहुबली नेता पप्पू यादव उनको अपने दिल दे बैठे थे. 

फेमस टेनिस प्लेयर थी रंजीत 
रंजीत रंजन अपने जमाने की एक टेनिस प्लेयर थी. एक दिन पप्पू यादव ने रंजीत रंजन की टेनिस खेलते हुए तस्वीर देख ली और उनको अपना दिल दे बैठे. रंजीत रंजन एक सिख परिवार से आती हैं. इसलिए पप्पू यादव को रंजीत से शादी करने में तीन सालों तक मेहनत करनी पड़ी. पहले साल किसी फिल्म के हीरो की तरह पप्पू यादव अपनी गर्लफ्रैंड का साइकिल और बाइक से पीछा करते थे. 

रंजीत रंजन के भाई ने दिखाई थी फोटो 
रंजीत रंजन का भाई पप्पू यादव का एक अच्छा दोस्त था. उसने ही पप्पू यादव को अपनी बहन की तस्वीर दिखाई थी, फिर क्या था पप्पू यादव रंजीत के प्यार में गिर गए और उन्हें अपना बनाने के लिए लगातार मेहनत करते रहे. पप्पू यादव को इस बात का एहसास था कि रंजीत एक सिख लड़की है और उन्हें उनसे शादी करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. 

पप्पू यादव ने की थी सुसाइड की कोशिश
रंजीत रंजन एक नेशनल लेवल टेनिस प्लेयर थी. उन्हें जब पप्पू यादव के प्यार के बारे में पता चला तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया और पप्पू यादव का दिल टूट गया. एक वक्त ऐसा आया कि पप्पू यादव इतना टूट गए कि वह खुदकुशी की भी कोशिश करने लगे थे. काफी वक्त के बाद भी जब पप्पू यादव का प्यार कम नहीं हुआ तो रंजीत को भी अहसास हो गया कि पप्पू यादव उससे सच में बहुत प्यार करते हैं और फिर वह भी मान गई. तीन साल की मेहनत के बाद रंजीत ने शादी के लिए हां कह दिया और फिर दोनों की शादी हो गई. शादी के बाद दोनों दो बच्चों के माता-पिता बने. 

 

Read More
{}{}