trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02267028
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Patna College Student Killed: पटना कॉलेज में स्टूडेंट की हत्या, एग्जाम हॉल से निकलते ही हुआ हमला

Patna College Student Killed: पटना कॉलेज में छात्र की हत्या हो गई है. स्टूडेंट की पहचान हर्ष कुमार के तौर पर हुई है, जो वैशाली जिले का रहने वाला था और एग्जाम देने के लिए पटना कॉलेज गया हुआ था.

Advertisement
Patna College Student Killed: पटना कॉलेज में स्टूडेंट की हत्या, एग्जाम हॉल से निकलते ही हुआ हमला
Sami Siddiqui |Updated: May 28, 2024, 10:57 AM IST
Share

Patna College Student Killed: पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ बदमाशों ने पटना लॉ कॉलेज में घुसकर एक शख्स की हत्या कर दी. मरने वाले शख्स की पहचान हर्ष कुमार के तौर पर हुई है. जिसकी उम्र 22 साल थी और वह वैशाली जिले का रहने वाला था.

पटना में कर रहा था लॉ की पढ़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्ष पटना के बीएन कॉलेज में पढ़ाई करता था और वह एग्जाम देने के लिए पटना लॉ कॉलेज आया था. सूत्रों ने बताया कि हर्ष एग्जाम के निर्धारित वक्त से पहले ही एग्जाम हॉल से बाहर निकल गया. इसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर हमला किया. इसके बाद उसे  पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

राजनीति से जुड़ा था छात्र

सूत्रों के मुताबिक हर्ष कुमार छात्र राजनीति से जुड़ा था और यह हाथापाई रंजिश का नतीजाहो सकती है. पटना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा, "सभी संभावित एंगल्स से जांच की जा रही है. हम आरोपियों की पहचान के लिए अपराध स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर रहे हैं."

पुलिस ने उठाया कदम

मामला पेश आने के बाद इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. कॉलेज कैंपस में भी अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस फिलहाल लोगों से पूछताछ में जुटी है. अभी यह साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि यह हमला किस कारण से हुआ और हर्ष की जान किस वजह से गई. उधर हर्ष के चाहने वाले पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Read More
{}{}