Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रेलवे की जमीन पर कथित अवैध तरीके से मंदिर बना हुआ था, जिसपर प्रशासन ने बुलडोज़र चला दिया. प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. हिंदू संगठन घटनास्थल पर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर मोहम्मद शकील को ‘जिहादी’ कहते हुए गालियां दीं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, पीलीभीत ज़िले के तहसील पूरनपुर के धर्मापुर गांव में दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास सालों पहले रेलवे की जमीन पर एक मंदिर बना हुआ था. 3 मई को रेलवे प्रशासन ने इसे अवैध बताते हुए बुलडोज़र चलाकर यज्ञशाला और यात्री शेड को गिरा दिया. इस कार्रवाई के बाद हिंदू संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन किया.
घटनास्थल पर नहीं थे इंस्पेक्टर मोहम्मद शकील
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. इसी दौरान वहां मौजूद रेलवे की सुरक्षा संभालने वाली RPF के इंस्पेक्टर मोहम्मद शकील को लोगों ने ‘जिहादी’ कहा और गालियां भी दीं. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इंस्पेक्टर मोहम्मद शकील ने कहा कि वे मौके पर मौजूद ही नहीं थे. रेलवे ने सुरक्षा के लिए पुलिस बल मांगा था और उनकी टीम वहां तैनात थी.
इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रेलवे के इंजीनियर नेहरू लाल मीणा का कहना है कि मंदिर रेलवे की ज़मीन पर अवैध रूप से बना था, जिसे विभागीय आदेश पर हटाया गया है. वहीं, मंदिर के पुजारी ने दावा किया कि मंदिर कई साल पुराना था और बिना किसी नोटिस के तोड़ा गया. फिलहाल हिंदू संगठनों ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन से दखल की अपील की है.
लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.