trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02740145
Home >>Zee Salaam ख़बरें

हिंदू परिवार ने घर में बना रखा था 5 मजार; वजह कर देगी हैरान; हिंदू संगठन ने चला दिया हथौड़ा

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. गांव सिंबुआ में एक हिंदू व्यक्ति ने अपने घर में 5 मजारें बनाई थीं, जिसे शिकायत मिलने पर योगी सेना और पुलिस ने ध्वस्त कर दिया.

Advertisement
हिंदू परिवार ने घर में बना रखा था 5 मजार; वजह कर देगी हैरान; हिंदू संगठन ने चला दिया हथौड़ा
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 02, 2025, 10:47 PM IST
Share

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव सिंबुआ में एक मजार तोड़े दी गई. दरअसल, गांव के रहने वाले धीरज नाम के शख्स ने अपने निजी मकान में 5 मजार बनवा रखी थी. यह कार्रवाई राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा के शिकायत पर हुई है. सुमित शर्मा ने इल्जाम लगाया कि धीरज ने अपने घर में अवैध मजार बना ली हैं और धर्म परिवर्तन कराता है.

राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा ने बिलसंडा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर अवैध कब्र को गिराने की गुहार लगाई थी. इस शिकायत के बाद पुलिस धीरज के घर पहुंची और पड़ोस के ही युवक अंकित की मदद से घर में बनी मजार को ध्वस्त कर दिया गया.

धीरज ने बताया कि वह हिंदू धर्म का ही है और कई साल पहले उसके परिवार में एक के बाद एक मौतें हो रही थीं. परेशान होकर उसने कछौछा शरीफ के मखदूम अशरफ बाबा की चिराग बत्ती की. इसके बाद से उसके घर में सब कुछ ठीक हो गया और मौत का सिलसिला भी थम गया. इसी वजह से उसने अपने निजी मकान में कई साल पहले 5 मजार बना ली थीं.

हिंदू शख्स ने क्या कहा?
धीरज का कहना है कि यह मजार उसने सिर्फ अपने घर की सुख-शांति के लिए बनाई थी. न तो कभी किसी को वहां आने दिया, न ही किसी तरह का कोई धर्म परिवर्तन कराया. पिछले दिनों अचानक योगी सेना के कुछ लोग पुलिस के साथ उसके घर पहुंचे और पड़ोसी अंकित की मदद से उसकी मजार तुड़वा दी. इस घटना से वह बेहद आहत और दुखी है. धीरज का इल्जाम है कि हिंदूवादी संगठन ने बेवजह उस पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया, जबकि वह खुद हिंदू है और सिर्फ आस्था के चलते मजार बनाई थी.

पुलिस ने कही ये बड़ी बात
वहीं, पुलिस का कहना है कि घर के मालिक ने खुद ही मजार हटा ली है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल गांव में कोई तनाव की स्थिति नहीं है और शांति बनी हुई है. यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.

Read More
{}{}