trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02136135
Home >>Zee Salaam ख़बरें

PM मोदी ने क्यों कहा, "राजा राम मोहन राय की आत्मा आज रोती होगी''; जानें मामला

PM Modi on Sandeshkhali:  बीते दिनों संदेशखाली की महिलाओं ने TMC लीडर शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया था. इस पर पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला है.

Advertisement
 PM मोदी ने क्यों कहा, "राजा राम मोहन राय की आत्मा आज रोती होगी''; जानें मामला
Tauseef Alam|Updated: Mar 01, 2024, 05:23 PM IST
Share

PM Modi on Sandeshkhali: प्रधानंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल का दौरा का किया है, जहां, संदेशखाली को लेकर बीजेपी और TMC आमने-सामने हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल के आराबाग जिले में पीएम मोदी ने आज यानी 1 मार्च को एक रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने सूबे की मुखिया ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. 

दरअसल, बीते दिनों संदेशखाली की महिलाओं ने TMC लीडर शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया था. वेस्ट बंगाल पुलिस ने ED टीम पर हमले के मामले में TMC नेता शाहजहां शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था. 

संदेशखाली का किया जिक्र 
इस जनसभा में पीएम मोदी ने संदेशखाली का जिक्र करते हुए कहा, ''आज बंगाल की हालात पूरा मुल्क देख रहा है. मां, माटी, मानुष के ढोल पीटने वाली TMC ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा मुल्क दुखी है और आक्रोशित है. मैं कह सकता हूं कि राजा राम मोहन राय की आत्मा जहां कहीं भी होगी, इन लोगों के कारनामों को देखकर बेहद दुखी हुई होगी. क्योंकि इन लोगों ने संदेशखाली में जो किया, राजा राम मोहन राय की आत्मा आज रोती होगी.''

सीएम ममता पर लागाय ये इल्जाम
प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर इल्जाम लगाते हुए कहा, "TMC के लीडर ने संदेशखाली में बहन, बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं, जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज़ बुलंद की, जब ममता दीदी से मदद मांगी, तो बदले में इन लोगों को क्या मिला. सीएम दीदी, बंगाल सरकार TMC लीडर को बचाने के लिए जो भी कर सकते थी, पूरी शक्ति लगा दी. भाजपा ने माताओं, बहनों के सम्मान में लड़ाई लड़ी.''

मोदी नहीं छोड़ने वाला- पीएम मोदी
उन्होंने आगे कहा, ''भाजपा के दबाव में आकर आखिर कल बंगाल पुलिस को आपकी ताकत के सामने झुककर उस मुल्जिम को गिरफ़्तार करना पड़ा. सीएम भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर बैठ जाती हैं. मोदी इनकी मनमानी चलने नहीं दे रहा. इसलिए TMC मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती है. मैं लड़ाई लड़ता हूं तो सही करता हूं न? मेरी गारंटी है कि लूटने वालों को लौटाना पड़ेगा. ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है.''

Read More
{}{}