trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02099775
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Happy Propose Day: 'इंकार ही कर दीजिए इक़रार नहीं तो', 'प्रपोज डे' पर शेर

Happy Propose Day: 'प्रेपोज डे' के दिन कपल एक दूसरे से मोहब्बत का इजहार करते हैं. इस खास मौके पर हम आपके सामने पेश कर रहे हैं 'इकरार' पर शेर.

Advertisement
Happy Propose Day: 'इंकार ही कर दीजिए इक़रार नहीं तो', 'प्रपोज डे' पर शेर
Siraj Mahi|Updated: Feb 08, 2024, 09:29 AM IST
Share

Happy Propose Day: यह वैलेंटाइन वीक चल रहा है. इसमें हर दिन बहुत खास होता है. यह हफ्ता 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है. इसमें 7 फरवरी को 'रोज डे', 8 फरवरी को 'प्रपोज जे', 9 फरवरी को 'चॉकलेट डे', 10 फरवरी को 'टेड्डी डे', 11 फरवरी को 'प्रोमिस डे', 12 फरवरी को 'हग डे', 13 फरवरी को 'किस डे' और 14 फरवरी को 'वैलेंटाइन डे' होता है. इसी के तहत आज 'प्रपोज डे' है. इसलिए आज हम आपके सामने पेश कर रहे हैं 'इकरार' पर शायरी.

मोहब्बत के इक़रार से शर्म कब तक
कभी सामना हो तो मजबूर कर दूँ
अख़्तर शीरानी

इंकार ही कर दीजिए इक़रार नहीं तो
उलझन ही में मर जाएगा बीमार नहीं तो
इफ़्तिख़ार राग़िब

न वो इक़रार करता है न वो इंकार करता है
हमें फिर भी गुमाँ है वो हमीं से प्यार करता है
हसन रिज़वी

आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो
मुँह से इक़रार न करना तो है आदत उस की
शहज़ाद अहमद

इक़रार है कि दिल से तुम्हें चाहते हैं हम
कुछ इस गुनाह की भी सज़ा है तुम्हारे पास
हसरत मोहानी

इक़रार में कहाँ है इंकार की सी ख़ूबी
होता है शौक़ ग़ालिब उस की नहीं नहीं पर
मीर तक़ी मीर

ऐसे इक़रार में इंकार के सौ पहलू हैं
वो तो कहिए कि लबों पे न तबस्सुम आए
असद भोपाली

वो ख़ुदा है तो मिरी रूह में इक़रार करे
क्यूँ परेशान करे दूर का बसने वाला
साक़ी फ़ारुक़ी

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ
अनवर शऊर

Read More
{}{}