America Pakistan Oil Deal: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान और अमेरिका की नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं, जो भारत के हक में बिल्कुल नहीं हैं. ट्रंप प्रशासन पहले ही पाकिस्तान के आर्मी चीफ को व्हाइट हाउस में दावत पर बुलाकर उनकी तारीफ कर चुका है. इसी कड़ी में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान में विशाल तेल भंडार विकसित करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में पाकिस्तान, भारत को तेल बेच सकता है. ट्रंप ने यह ऐलान भारत पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने के कुछ ही घंटों बाद किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ एक व्यापार समझौते का ऐलान किया. इस समझौते के तहत अमेरिका और पाकिस्तान संयुक्त रूप से विशाल तेल भंडार विकसित करेगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट में लिखा कि अमेरिका और पाकिस्तान इस साझेदारी के लिए तेल कंपनी का चयन करने की प्रक्रिया में हैं.
आगामी 1 अगस्त से भारत पर अमेरिका के जरिए लगाए गए नए टैरिफ लागू हो जाएगी. बता दें कि भारत अमेरिका और रूस दोनों देशों से व्यापार करता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार में घाटे और भारत के रूस से तेल खरीदने का जिक्र किया और पाकिस्तान के साथ नए व्यापारिक समझौते का ऐलान किया.
ट्रंप ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि उन्होंने कई देशों के नेताओं के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत की है, और कहा कि ये सभी अमेरिका को बेहद खुश करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह दक्षिण कोरियाई व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे. ट्रंप ने कहा, "दक्षिण कोरिया अभी 25% टैरिफ के दायरे में है, लेकिन उनके पास इन टैरिफ को कम करने का प्रस्ताव है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें यह जानने में दिलचस्पी होगी कि वह प्रस्ताव क्या है."