Amroha: उत्तर प्रदेश से हमेशा ही घोटाले और धोखाधड़ी की खबरें आती रहती है. ऐसी ही एक और घोटाले की खबर अमरोहा से सामने आई है, जहां फर्जी मनरेगा आईडी बनवाए गए हैं, और चार साल से रकम भी ली जा रही थी.
दरअसल, यह मामला अमरोहा का है, जहां मनरेगा मजदूरी कार्ड के घोटाले में फेमस क्रिकेटर मोहम्मद शमी के परिवार का नाम सामने आया है, जिसके बाद से जिला प्रशासन में हलचल मच गई है, और मनरेगा मजदूरी कार्ड पर सवाल खड़े हो गए हैं.
अमरोहा के रहने वाली मोहम्मद शमी की बहन का भी मनरेगा मजदूर में नाम दर्ज है. पिछले चार सालों से उनके अकांउट में मजदूरी के पैसे भी आ रहे हैं. शमी के परिवार और बहन का मनरेगा की लिस्ट में नाम उजागर होने के बाद से पूरे प्रशासन पर सवाल हो रहे हैं. इस बात की गांव के लोगों ने भी तस्दीक की है. लोगों का कहना है कि गांव में शमी के परिवार का इतना खौफ है कि कोई उनके खिलाफ न तो कुछ बोल सकता है, और न ही कोई कंप्लेन करता है. इसके बावजूद अगर किसी ने शिकायत कर भी दी तो अफसर उसपर ध्यान नहीं देते हैं.
पूरे परिवार का मनरेगा कार्ड
मोहम्मद शमी की बहन का नाम शबीना है, जो जोया ब्लाक के गांव पलोला में रहती हैं. गांव की प्रधान शबीना की सास गुले आयशा है. खबरों के मुताबिक इस घोटाले में शबीना के ससुराल वाले भी शामिल है, उन्होंने अपने रिश्तेदारों के ,अपने परिवार वालों के,और अपने सभी करीबियों के मनरेगा जॉब कार्ड बनवा रखे हैं.
गांव में मोहम्मद शमी का खौफ; इमरान
गांव में रहने वाले इमरान ने मीडिया से बातचीत करते हुए गांव में मोहम्मद शमी के खौफ और लोगों पर हुए जुल्म के बारें में बताया है. इमरान ने कहा, "इन्होंने कई सारे घोटाले कर रखे हैं, लेकिन उनके रसूख के आगे कोई कुछ नहीं कर पाता है. चार साल से रकम उनके खाते में आ रहे हैं. मोहम्मद शमी इतना बदमाश है कि आम आदमी उसके खिलाफ कुछ नहीं बोल सकता है. इसके खिलाफ निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. देश में कानून है, कार्ट है. बड़े-बड़ें नेता और मुख्यमंत्री जेल जा चुके है, इनको भी जाना चाहिए. इनने भी क्राइम किया है."
वही एक और गांव के ही रहने वाले जावेद ने कहा, "गांव में प्रधान के परिवार, खानदान और रिश्तेदारों का खौफ बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. मनरेगा में कोई काम नहीं होता. मोहम्मद शमी का डर दिखा कर फर्जी काम हो रहे हैं, जिसकी वजह से कोई बोल नहीं सकता है."
657 कार्ड में से 150 एक्टिव
अमरोहा में जोया ब्लाक के गांव पलोला में मनरेगा मजदूरी के लिए 657 जॉब कार्ड बने हैं, जिनमें से 150 ही एक्टिव हैं . लिस्ट के 477 नंबर पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना का नाम है, जिसका रजिस्ट्रेशन 4 जनवरी 2021 को हुआ है. ,इसके साथ ही लिस्ट का 473 नंबर मोहम्मद शमी की बहन का है. 475, 476 पर प्रधान के दोनों बेटों का नाम है, जो MBBS और वकालत कर रहे हैं. 482 नंबर पर ठेकेदार और 501 नंबर पर उसके इंजीनियर बेटे का नाम है.
इस घोटाले के मामले में अमरोहा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कहा, "पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी लोग मुल्जिम होंगे उनसे वसूली भी की जाएगी. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी."